पुरानी मंडी और नला बाजार के व्यापारियों ने ट्रैफिक समस्या के समाधान की उठाई मांग, महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
अजमेर, 18 अप्रैल 2025:
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में आज पुरानी मंडी और नला बाजार के व्यापारियों ने शहर में व्याप्त ट्रैफिक समस्याओं को लेकर पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) आयुष वशिष्ठ से मुलाकात की। बैठक में प्रमुख रूप से महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, नला बाजार व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, आगरा गेट अध्यक्ष सुरेश तंबोली सहित अन्य व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्यापारियों ने बताया कि पुरानी मंडी चौराहे पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों की वजह से बाजारों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नला बाजार में ई-रिक्शा संचालकों की अव्यवस्थित पार्किंग से भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है।
प्रमुख मांगें:
मेहरा की टाल के पास स्थायी पुलिस पॉइंट स्थापित किया जाए।
ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के प्रवेश पर संकरे मार्गों में प्रतिबंध लगाया जाए।
पुरानी मंडी में अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को पुराने पशु चिकित्सालय की पार्किंग में शिफ्ट किया जाए।
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी, संरक्षक ओमप्रकाश टांक, महासचिव रमेश लालवानी समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि महासंघ के प्रयासों से व्यापारियों और नागरिकों के हित में पार्किंग स्थल विकसित किया गया है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनी रह सके।
महेंद्र बंसल और अनिल मित्तल ने आरोप लगाया कि एक ही व्यापारी और उसके कर्मचारियों के करीब 70 प्रतिशत वाहन अनधिकृत रूप से खड़े रहते हैं, जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
मात्र ₹399
ADAAZEL medium 45 L Tiranga Durable Fancy Modern Unisex school bags ofice bags Travel Laptop Bags || Backpacks GreyADAAZEL medium 45 L Tiranga Durable Fancy Modern Unisex school bags ofice bags Travel Laptop Bags || Backpacks Grey
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें