स्वाभिमान भोज कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों के लिए सच्ची सेवा-- मयंक गांधी।*
आज बांसवाड़ा प्रवास के दौरान ग्लोबल विकास ट्रस्ट के संस्थापक श्री मयंक गांधी तथा एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला ने स्वाभिमान भोज रसोई ( *1 रू में भोजन )* में पहुंचकर ग्रुप द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकार का निरीक्षण किया। बस स्टैंड बांसवाड़ा के रेन बसेरा में स्वाभिमान भोज संचालित है जहा प्रतिदिन 400 लोगों को सात्विक भोजन उपलब्ध करायी जा रही है। इसका संचालन 11 अक्टूबर 2021 को शुरू की गई थी और निरंतर 3 वर्षो से सेवा जारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मयंक गांधी ने कहा कि भोजन कराना सबसे बड़ा दान और मानवता की सच्ची सेवा है।
आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने भीलवाड़ा ग्रुप के उपाध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के इस पुनीत कार्य की सराहना कीऔर आदिवासी क्षेत्र के लिए वरदान स्वरूप माना। भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में की गई योजनाएँ की जानकारी ली और इस तरह की योजना को वक़्त की जरूरत बताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ,आरएसडब्ल्यूएम के यार्न बिजनेस हेड नरेश बहेरिया , मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनोज शर्मा, भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, ,जैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता, मनोज शाह,लोकेन्द्र पांडेया आसिफ़,हिंद किशोर जोशी,सुभाष जैन,दिनेश गहलोत मुशर्शीर खान, सतीश जोशी, बजरंग शेखावत,धर्मेंद्र उपाध्याय,रसोई संचालक शंकर लाल इत्यादि मौजूद थे. इस अक़्सर पर अतिथियों को जवाहर फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी.
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें