मायाणी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 17 अप्रैल को — मायाणी रिसर्च सेंटर और जिला अंधता निवारण सोसायटी अजमेर का संयुक्त प्रयास

अजमेर, 14 अप्रैल 2025 – जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत मायाणी अस्पताल, आशागंज, अजमेर में 17 अप्रैल (गुरुवार) को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मायाणी रिसर्च सेंटर एवं जिला अंधता निवारण सोसायटी अजमेर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा। योग्य रोगियों को चिन्हित कर भर्ती किया जाएगा और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वासवानी इस शिविर में अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पूर्व पंजीकरण भी करवा सकते हैं।

इस आयोजन में किशोर मंगलानी (प्रबंधक, मायाणी चिकित्सालय समिति) एवं रमेश लालवानी (महासचिव, सर्वधर्म समिति, अजमेर व्यापारिक महासंघ) की विशेष भूमिका है।

शिविर को सफल बनाने में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के राजेश झूरानी, संत प्रकाश उदासी, मंधाराम भिरयानी, गोविंद लालवानी, प्रकाश गोस्वामी तथा जन सेवा समिति के संजय लालवानी, गुणवंत राहुल, सरदार बलबीर सिंह, और सरदार रणजीत सिंह सलूजा सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

जनसाधारण से अपील है कि इस नि:शुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और जरूरतमंदों को इसकी जानकारी दें।
- रमेश लालवानी 

रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट