पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले पर देशभर में आक्रोश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में रोष का माहौल है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान के अजमेर में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सेशन कोर्ट के बाहर एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता परिषद अजमेर इकाई के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कई वकीलों ने भाग लिया और सरकार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की।
बयान:
प्रदर्शन के दौरान एक अधिवक्ता ने कहा, "जिस तरह निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत सरकार को अब निर्णायक कदम उठाना चाहिए।"
एक अन्य वकील ने कहा, "अजमेर जैसे शांतिपूर्ण शहर में भी पाकिस्तानी नागरिक पर्यटक बनकर आते हैं, अब हमें सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि उनके प्रति हमारा व्यवहार क्या होना चाहिए।"
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की कि आतंकियों को जल्द से जल्द नेस्तनाबूद किया जाए और पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अलग-थलग करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें