राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ, अजमेर में हुआ भव्य समारोह
अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को फॉयसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा और अध्यक्ष एडवोकेट रामानुज शर्मा द्वारा 80 सदस्यों की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
समारोह में समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने की। मंच पर विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत, अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच, भामाशाह राजीव शर्मा, अशोक शर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा, पत्रकार योगेश सारस्वत और जे.के. शर्मा जैसे प्रतिष्ठित चेहरे मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण से पहले युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने विशिष्ट अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण आर्यन ओझा द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्तोत्र ने कार्यक्रम को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया।
प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महासभा के माध्यम से सभी ब्राह्मण घटक समाजों को एकजुट कर उनके हित में निरंतर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अजमेर जिला अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर प्रस्तावित विशाल रैली के लिए उपस्थितजनों को आमंत्रित किया। वहीं, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश मुदगल ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों और समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें