संदेश

जनवरी, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान में फिर सियासी हलचल, अजमेर दरगाह में शिवलिंग होने का दावा महाराणा प्रताप सेना ने जिला न्यायालय में याचिका दायर करने का किया ऐलान

चित्र
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार ने दावा किया है कि दरगाह परिसर में शिवलिंग विद्यमान है और इसकी निष्पक्ष एवं वैज्ञानिक जांच कराई जानी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने अजमेर जिला न्यायालय में याचिका दायर करने का ऐलान किया है। यह दावा 12 जनवरी को अजमेर के सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान किया गया। प्रेस वार्ता में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह भी मौजूद रहे। वैज्ञानिक जांच से सामने आ सकते हैं प्रमाण डॉ. राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि उनके पास ऐसे ऐतिहासिक और दस्तावेजी प्रमाण मौजूद हैं, जिनके आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि अजमेर दरगाह परिसर में शिवलिंग स्थापित है। उनका कहना है कि यदि न्यायालय के आदेश पर वैज्ञानिक जांच अथवा खुदाई कराई जाती है तो इसके स्पष्ट प्रमाण सामने आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिलते हैं, जहां आक्रांताओं द्वारा मंदिरों पर कब्जा कर मजारों और मस्जिदों का निर्माण कराया गया। डॉ. परमार के अनुस...

अजमेर में हाइब्रिड यूएमएस क्लब का स्वास्थ्य सेमिनार आयोजित, स्वस्थ जीवनशैली पर दिया गया जोर

चित्र
अजमेर। शहर में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाइब्रिड यूएमएस क्लब की ओर से रविवार, 4 जनवरी 2026 को एक विशेष स्वास्थ्य सेमिनार (हेल्थ ट्रेनिंग) का आयोजन किया गया। यह सेमिनार होटल डाटा इन, राजा साइकिल चौराहा, श्रीनगर रोड, अजमेर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया। इस स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन मिस्टर लोकेश गुप्ता (मिलियनेयर टीम) के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य, सही जीवनशैली और स्वास्थ्य लाभ से जुड़ी महत्वपूर्ण एवं व्यावहारिक जानकारियां प्रदान करना रहा। ट्रेनिंग के दौरान विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव कर व्यक्ति स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकता है। कार्यक्रम में समाज सेविका सरिता गुप्ता एवं सुपरवाइजर टीचिंग ग्रुप की प्रियंका गुप्ता की विशेष भूमिका रही। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में विशेष रूप से उन लोगों को आमंत्रित किया गया था ज...