अजमेर में अरावली बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस का पैदल मार्च, अवैध खनन और जनविरोधी नीतियों का विरोध


अजमेर | 27 दिसंबर 2025 केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “अरावली बचाओ जन आंदोलन” के तहत अजमेर में शुक्रवार को कांग्रेस का पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान अरावली पर्वतमाला के संरक्षण, अवैध खनन पर रोक और मनरेगा जैसे जनहितकारी कानूनों की रक्षा का संकल्प लिया गया।

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में यह पैदल मार्च सुबह 11 बजे ज्योतिबा फूले सर्किल से गांधी भवन, मदार गेट तक निकाला गया। मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने भी भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में नारे लगाए।

पैदल मार्च के दौरान डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि अरावली पर्वतमाला न केवल राजस्थान बल्कि पूरे उत्तर भारत के पर्यावरण संतुलन की रीढ़ है। अवैध खनन और सरकार की उदासीन नीतियों के कारण अरावली को गंभीर क्षति पहुंच रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस नुकसान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी पर्यावरण संरक्षण और मनरेगा जैसे कानूनों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। अरावली को बचाना आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए आवश्यक है और इसके लिए जन-जागरूकता बेहद जरूरी है।

पैदल मार्च का समापन गांधी भवन, मदार गेट पर हुआ, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अरावली बचाने, पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का सामूहिक संकल्प लिया।

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, पीसीसी सचिव सुनील लारा, डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी, देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा सैयद फखरे मोईन, महेंद्र चौधरी, नोरत गुर्जर, गुलाम मुस्तफा, शैलेंद्र अग्रवाल, लक्ष्मी धौलखेड़िया, चंदन सिंह, ईश्वर टहलयानी, नकुल खंडेलवाल, लक्ष्मी बुंदेल, चंद्रशेखर बालोटिया, कुशाल कोमल, सुनील धानका, वसीम खान, निर्मल बैरवाल, सुनील कैन, आरिफ खान, अंकित घारू, विजय नागौरा, अमित टांक, मनीष चौरसिया, सर्वेश पारीक, अशोक बिंदल, नरेश सारवान, विकास चौहान, प्रिंस ओबी डाया, युनुस शेख, डॉ. एस. डी. मिश्रा, पुष्पेंद्र ओझा, कपिल सारस्वत, विक्की सिवासिया, राकेश चौहान, विजय सिंह गहलोत, हेमंत जोधा, कौशल चित्तौड़िया, नीरज यादव, उमेश शर्मा, भरत धोलखड़िया, दिलीप सामनानी, शैलेश गुप्ता, जितेंद्र खेतावत, कमल बैरवा, जसवंत भड़ाना, रेखा पिंगोलिया, चंद्रेश सुनिया, मुकेश सबलानिया, ऋषभ निर्वाण, भोमराज गुर्जर, प्रेम सिंह गौड़, शमशुद्दीन, विजय शर्मा, पुनीत सांखला, विजयराज पारीक, हेमराज खारोलिया, तपिशा खींची सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ

http://www.Newsdailyhindi.com

https://www.youtube.com/@Newsdailyhindi07

https://www.facebook.com/share/16RabEzPkF/?mibextid=qi2Omg

https://x.com/newsdailyhindi

https://www.instagram.com/newsdailyhindi/

संपर्क – [9024670786)

रिपोर्ट – [News daily hindi]

सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार