अजमेर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की मांग, युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
अजमेर, 18 अगस्त।
अजमेर शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन ने शहर में कभी खूनी संघर्ष, कभी लूट और "चड्डी गैंग" जैसी वारदातों से लोगों में फैल रहे भय का मुद्दा उठाया और पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि अपराधों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह पुलिस प्रशासन की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस द्वारा गश्त और सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रामगंज थाने से महज 500 मीटर दूर दो गुटों में आधे घंटे तक खूनी संघर्ष होता रहा और पुलिस को सूचना तक नहीं मिली। इसी तरह, उसरी गेट चौकी से कुछ ही दूरी पर महिला से पर्स छीन लिया गया, लेकिन चौकी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
ज्ञापन में रखी गई मुख्य मांगे
युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक से तीन प्रमुख मांगें रखी—
1. जिस थाना क्षेत्र में अपराध हो, वहां के जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत लाइन हाजिर कर कार्रवाई की जाए।
2. पुलिस को आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए जाएं।
3. अपराधियों में भय पैदा करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
मल्होत्रा ने कहा कि मौजूदा हालात इस बात का संकेत हैं कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। यदि आने वाले समय में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है, तो युवा कांग्रेस संबंधित थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
पुलिस का आश्वासन
ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संगठन को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर युवा कांग्रेस पदाधिकारी नितिन जैन, अमित टांक, संजय मेघवंशी, इलियास ख़ान, सौरभ जैन, हिमांशु गर्ग, ओमप्रकाश मंडावरा, अजय ठाकुर, भानु कांत, अभिनव भटनागर, हर्ष मीणा, गोविंद खंगारोत, गर्व दत्त, अंकित पंवार, दीपेंद्र चितारा, विक्रम चौहान और राहुल सिंगला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें