मुजफ्फरनगर में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन्स की कॉर्डिनेटर मीटिंग, डॉ. कारी यूसुफ बोले – भवन निर्माण से कौम और मिल्लत को मिलेगा नया मुकाम
मुजफ्फरनगर।
फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन्स की ओर से 17 अगस्त 2025 को मुजफ्फरनगर के साँझक स्थित चौधरी फार्म हाउस पर भवन निर्माण को लेकर कॉर्डिनेटर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत श्री अवार्ड से सम्मानित डॉ. कारी यूसुफ का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यूसुफ ने कहा कि फेडरेशन कौम और मिल्लत के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने भवन निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस भवन में बच्चों के लिए UPSC, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि समाज के बच्चे भविष्य में देश और कौम की खिदमत कर सकें। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि सभी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भवन निर्माण में दें, ताकि यह काम जल्द मुकम्मल हो सके।
इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता फौजी साजिद ने कहा कि भवन निर्माण पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेडरेशन शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है, जिससे समाज के बच्चे देश का मजबूत भविष्य बन सकें।
वहीं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु चौधरी ने कहा कि समाज को अपनी कयादत खड़ी करनी होगी, ताकि किसी के सामने झुकना न पड़े। उन्होंने जोर दिया कि तरक्की के लिए आपसी मतभेद भुलाकर मिलकर काम करना होगा।
एडवोकेट बिलकिस चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि लड़कियां घर का असली चिराग होती हैं।
फेडरेशन के कोषाध्यक्ष हजरत मौलाना नूर हसन ने कहा कि इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए मजबूत कदम उठाने की जरूरत है और समाज के दानिश्वर लोगों को इसमें आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में फारुख चेयरमैन (बनत) ने फेडरेशन को ₹1 लाख नकद और ₹5 लाख भवन की जमीन खरीदने के लिए देने का ऐलान किया। वहीं ए एंड एस फार्मेसी के डायरेक्टर अताउर रहमान और दिल्ली से पधारे डॉ. आसिम चौधरी (असारवी) ने भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें इरफान चौधरी, कारी साबिर, तनवीर चौधरी, चौधरी मेहंदी हसन, चौधरी बिलाल अहमद, डॉ. जहीर, मौलाना मंजूर साहब और जरार चौधरी शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन दुआओं के साथ हुआ और इसे समाज के लिए एक शानदार और कामयाब आयोजन माना गया।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें