अजमेर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं
अजमेर, 18 जुलाई 2025।
स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और गंभीर बीमारियों के निःशुल्क परामर्श हेतु हार्दिक मेडिकल स्टोर (फायर स्टेशन के पास, अजमेर क्लब के सामने) में एक विशेष स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें न्यूरोवैस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी से संबंधित बीमारियों की जांच व परामर्श दिया गया।
शिविर में प्रख्यात न्यूरो एवं वैस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बृजेश कुमार सोनी (MBBS, DNB, PDCC, Fellowship – Stroke & Neuro Intervention) और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. ऋचा शर्मा ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं निःशुल्क प्रदान कीं। दोनों विशेषज्ञों ने मरीजों को वेरीकोज़ वेन्स, डीवीटी (DVT), पेरिफेरल वेसक्यूलर डिजीज जैसी बीमारियों के आधुनिक, न्यूनतम इनवेसिव और बिना सर्जरी के उपचार के बारे में जानकारी दी।
प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चले इस ओपीडी शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया। मरीजों ने डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की और शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया।
विशेष धन्यवाद
इस अवसर पर आयोजकों ने डॉ. बृजेश कुमार सोनी व डॉ. ऋचा शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बहुमूल्य समय और सेवाओं से अनेक लोगों को लाभ पहुंचा और यह शिविर पूर्णतः सफल रहा।
आयोजन में सहयोग देने वालों में प्रमुख रूप से –
श्रीमती मधु भारद्वाज, सुषमा जी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, संजीव भारती, एडवोकेट उमंग शर्मा, विजय शर्मा, राकेश मिश्रा, हार्दिक मेडिकल स्टोर एवं समस्त स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें