दसवीं कक्षा में सफलता प्राप्त करने पर साइना बानो अब्बासी का हुआ सम्मान, तारा शाह नगर हुसैनी मोहल्ला विकास समिति ने बढ़ाया हौसला

अजमेर, 1 जून 2025: तारा शाह नगर हुसैनी मोहल्ला विकास समिति की ओर से एक प्रेरणादायक पहल के तहत दसवीं कक्षा में सफलता प्राप्त करने पर साइना बानो अब्बासी को सम्मानित किया गया। साइना, राशिद अली अब्बासी की सुपुत्री हैं, जिन्होंने इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले का नाम रोशन किया है।
समिति द्वारा साइना बानो को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनका मुंह मीठा कराया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस सम्मान समारोह में समिति के अध्यक्ष आफताब नवाजी, उपाध्यक्ष नौशाद अब्बासी, कोषाध्यक्ष निजामुद्दीन और सदस्य अमन खान विशेष रूप से मौजूद रहे।
समिति अध्यक्ष आफताब नवाजी ने कहा कि, "जब कोई गरीब तबके का बच्चा या बच्ची पढ़-लिखकर आगे बढ़ता है और अपने मां-बाप का नाम रोशन करता है, तो यह पूरे समाज के लिए गर्व का विषय होता है। समिति का उद्देश्य ऐसे बच्चों का मनोबल बढ़ाना है ताकि वे भविष्य में और अधिक मेहनत करें और एक सफल नागरिक बन सकें।"

उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस तरह की पहल से अन्य बच्चों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। भविष्य में भी जो भी छात्र या छात्रा अच्छे अंकों से या प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें समिति की ओर से इसी तरह से सम्मानित किया जाएगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि शिक्षा को लेकर इस प्रकार की सराहना बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मोहल्ले में यह पहल एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखी जा रही है।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए