अजमेर में दस रुपये के सिक्कों का रोटेशन शुरू, व्यापारियों को मिली राहत श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रयासों से बड़ा कदम, बैंकों में विशेष व्यवस्था की मांग

अजमेर, 3 मई 2025
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के क्षेत्रवार प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर में लंबे समय से ठप पड़े दस रुपये के सिक्कों का रोटेशन एक बार फिर प्रारम्भ हो गया है। इस पहल से व्यापारियों और आमजन को नकदी लेनदेन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

देहली गेट व्यापारिक एसोसिएशन, सर्वधर्म समिति और अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन घोसी ने जानकारी दी कि महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्रवार बैठकों का आयोजन कर व्यापारियों, बैंकों और जिला प्रशासन से दस रुपये के सिक्कों के चलन को पुनः सक्रिय करने की अपील की गई थी।

रमेश लालवानी ने बताया कि दस रुपये के कागज के नोटों और सिक्कों की कमी के चलते व्यापारी वर्ग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए महासंघ ने 15 अप्रैल 2025 से इस अभियान की शुरुआत की थी।

महासंघ के प्रयासों से देहली गेट, लौंगिया मोहल्ला, लाखन कोटड़ी, गंज, कुम्हार मोहल्ला, धान मंडी, लक्ष्मी चौक, नानक का बेड़ा, पुरानी बकरा मंडी, नाग फणी, न्यू कवंडसपुरा, पड़ाव, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पान दरीबा, इमली मोहल्ला, धोबी मोहल्ला, मोची मोहल्ला और ढाई दिन का झोपड़ा समेत शहर के प्रमुख बाजारों में दस रुपये के सिक्कों का तेज़ी से रोटेशन शुरू करवा दिया गया है।

इस संबंध में संजय मार्केट यूथ ग्रुप पड़ाव के दौलतराम लख्यानी, कवंडसपुरा व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉनी बाशानी और अन्य व्यापारियों ने महासंघ को अवगत कराया था कि अन्य शहरों में रिजर्व बैंक द्वारा जारी दस रुपये के सिक्के सुचारू रूप से चल रहे हैं, लेकिन अजमेर में उनका प्रचलन नहीं हो पा रहा था।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने दस रुपये के कागज के नोटों की छपाई पर रोक लगा दी है, जिसके चलते पुराने और खराब नोट ही प्रचलन में रह गए थे। अब सिक्कों के चलन से नकदी की समस्या काफी हद तक कम होगी।

महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी, महिला विंग प्रभारी श्रीमती खुशाल जैन, किशोर टेकवानी, आशीष शर्मा, चेतन सैनी, सरदार रणजीत सलूजा, गोविन्द लालवानी, शंकर छत्तानी आदि पदाधिकारियों ने इस प्रयास के लिए सभी प्रमुख सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही महासंघ ने जिला प्रशासन से बैंकों में सिक्कों के निर्बाध लेनदेन के लिए विशेष प्रबंध कराने की भी मांग की है।

रमेश लालवानी, महासचिव – श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ 


रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए