अजमेर व्यापारिक संगठनों ने पहलगाम हमले और डिग्गी बाजार अग्निकांड के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ एवं दिल्ली गेट लौंगिया गंज के व्यापारिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार शाम दिल्ली गेट मुख्य मार्ग पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों एवं डिग्गी बाजार के होटल में अग्निकांड की घटना में असामयिक मृत्यु को प्राप्त लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, कार्यक्रम संयोजक शराफत हुसैन घोसी (दिल्ली गेट), जश्न वरलानी, मोइन रजा, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने कहा कि देशभर में हो रही ऐसी घटनाएं न केवल दुखद हैं, बल्कि समाज को भी झकझोरने वाली हैं। हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ संवेदनाएं प्रकट करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया।

#अजमेर #श्रद्धांजलि #दिल्लीगेट #अजमेरव्यापारमहासंघ #पहलगामहमला #डिग्गीबाजारआगजनी


रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट