अजमेर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों की विशाल रैली और आम सभा, श्रमिक अधिकारों को लेकर उठी मांगें
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में आज अजमेर में एक विशाल रैली और आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया।
रैली की शुरुआत एसपीसी-जीसीए चौराहा से हुई, जिसमें रेलवे, बीमा, बैंक, रोडवेज, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव, गिग वर्कर्स, दरगाह एम्पलॉईज यूनियन, बीएसएनएल, पोस्टल, राज्य कर्मचारी, एचएमटी सहित कुल 18 ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हाथों में महंगाई, बेरोजगारी, न्यूनतम वेतन, पेंशन गारंटी और ट्रेड यूनियन अधिकारों से जुड़े नारे लिखी तख्तियां लेकर भागीदारी की।
रैली केसरगंज, हेमू कालानी डिग्गी चौक, प्लाजा, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन, स्टेशन रोड होते हुए रेलवे स्टेशन प्रांगण पहुंची, जहां आम सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि सरकार नए श्रम कानूनों के जरिए ट्रेड यूनियन एक्ट को खत्म कर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है और श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने ठेका प्रथा के चलते मजदूरों के शोषण पर चिंता जताई और समान काम के लिए समान वेतन नीति लागू करने की मांग की। साथ ही आठवें वेतन आयोग के जरिए केंद्र व राज्य कर्मचारियों की वेतन और पेंशन विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया।
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के संयोजक सुनीत पुट्टी, वरिष्ठ मजदूर नेता डी.एल. त्रिपाठी और यूनियन के मंडल सचिव मोहन चेलानी ने भी सभा को संबोधित करते हुए नई आर्थिक नीति के चलते बढ़ती आर्थिक असमानता और रोजगार की कमी पर चिंता जताई। वक्ताओं ने युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए रोजगार गारंटी की पूर्णत: लागू करने और राजस्थान सरकार द्वारा घोषित गिग वर्कर्स पैकेज के क्रियान्वयन की मांग की।
सभा को राजीव शर्मा, अरुण गुप्ता, विपुल सक्सेना, मुन्नालाल, गंगा लहरी, एस.एस. सिन्हा, असकर खान, भंवरलाल नवलिया, यशपाल सिंह, अनिल कटारिया समेत कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की।
रैली और सभा के दौरान व्यवस्था संभालने में उमेश उपाध्याय, राजीव सैन, एल.एन. मीना, बलदेव सिंह, संतोष शर्मा, गजानंद मावर, कमलेश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।
(मोहन चेलानी, मंडल सचिव)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें