भाजपा सरकार में अफसरशाही की मनमानी नहीं चलेगी: जयपुर में गोपाल शर्मा ने रोकी जेडीए की कार्रवाई

जयपुर (5 अप्रैल, 2025)। सिरसी रोड पर झारखंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाईपास पुलिया तक सड़क चौड़ीकरण की तैयारी के लिए पहुंची जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की टीम को स्थानीय विरोध के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा। शनिवार को दुर्गाष्टमी के पर्व पर डिमार्केशन के लिए पहुंचे जेडीए के जोन, प्रवर्तन और अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को जनता और व्यापारियों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।

इस दौरान जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कई व्यापारियों, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की और उन्हें हिरासत में लेकर वैशाली नगर थाने ले गए। स्थानीय लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज करने और बल प्रयोग की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। विधायक शर्मा ने त्योहारी मौके पर अफसरशाही की इस सख्त कार्रवाई को तत्काल रुकवाया और जनता से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया।

गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्गाष्टमी और श्रीरामनवमी जैसे पवित्र अवसरों पर जेडीए की ऐसी कार्रवाई बेहद खेदजनक है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन को शांतिप्रिय नागरिकों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। शर्मा ने बताया कि यह पहले ही तय हो चुका है कि किसी भी कार्रवाई से पहले जेडीए, जनता और पुलिस प्रशासन की संयुक्त समिति बनाकर योजना तैयार की जाएगी। तब तक कोई तोड़फोड़ नहीं होगी।

एलिवेटेड रोड की योजना बनाए जेडीए : शर्मा
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जेडीए का 2025 मास्टर प्लान अब समय के अनुरूप नहीं है। वर्षों से बसी कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ करना उचित नहीं है। भाजपा सरकार की नीतियां जनता को राहत देने के लिए हैं। कुछ अधिकारियों की मनमानी से पुरानी नीतियों को थोपने के बजाय जेडीए को 2047 के मास्टर प्लान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सड़क को मामूली चौड़ा करने के बजाय एलिवेटेड रोड बनाया जाए और नीचे पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इससे ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या का समाधान होगा, साथ ही तोड़फोड़ से भी बचा जा सकेगा। क्षेत्र के व्यापारी और निवासी इस प्रस्ताव से सहमत हैं।

क्या है मामला?
जेडीए ने झारखंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे तक 30 मीटर (100 फीट) चौड़ी सड़क और खातीपुरा तिराहे से सी-जोन बाईपास पुलिया तक 48 मीटर (160 फीट) चौड़ी सड़क का प्रस्ताव रखा है। इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है।

#जयपुर #JDAAction #गोपालशर्मा #सड़कचौड़ीकरण #झारखंडमोड़ #डिमार्केशनविवाद #Durgashtami2025 #जनआंदोलन #भाजपाशासन #CivilLinesJaipur #JaipurNews #LocalNewsHindi #BreakingNewsHindi #NewsdailyHindi #ViralNews #RajasthanPolitics

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ