पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नसीराबाद में कक्षा पहली के लिए विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नसीराबाद में कक्षा पहली के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर नसीराबाद के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) माननीय श्री देवी लाल यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता एवं शुभता से भर दिया। दीप प्रज्वलन उपरांत विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजेश बगड़िया जी ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए।
इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालकों ने भावपूर्ण नृत्य एवं मधुर गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में संचालित Classroom Learning Activities (CLA), शिक्षण-पद्धतियाँ, बच्चों की संज्ञानात्मक एवं सामाजिक विकास प्रक्रिया, और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी माननीय मुख्याध्यापक श्री अजय कुमार जी एवं CCA प्रभारी श्रीमती रेखा मीणा जी द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। इस सत्र में उपस्थित अभिभावकों ने अत्यधिक रुचि ली और विद्यालय की नवाचारी शिक्षण पहल की सराहना की।
विद्यालय की ओर से कक्षा पहली में शिक्षण कार्य कर रही शिक्षिकाओं – श्रीमती परमेश्वरी, श्रीमती नीलम एवं श्रीमती काजल द्वारा बच्चों को मैजिक स्लेट एवं SRP बुकलेट का वितरण किया गया, जिससे बच्चों को सीखने की प्रक्रिया और अधिक आनंददायक और सशक्त हो सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवी लाल यादव जी ने अपने विचार साझा करते हुए अभिभावकों को बच्चों के अनुशासन, दिनचर्या, नैतिक मूल्यों एवं विद्यालयी वातावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे विद्यालय के साथ मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करें।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.सी. मीना जी ने अपने आशीर्वचनों में विद्यालय की भावी योजनाओं एवं नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत के भाव को प्रकट करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही मुख्याध्यापक श्री अजय कुमार जी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय, शिक्षकों और अभिभावकों के मध्य सामंजस्य और विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ I
#Newsdailyhindi #ताज़ाखबरें #हिंदीन्यूज़ #ब्रेकिंगन्यूज़ #राजनीतिकखबरें #देशविदेश #आजकीखबर #न्यूज़अपडेट #लेटेस्टन्यूज़ #समाचार #HindiNews #IndiaNews #NewsToday #LiveNews #BreakingNewsHindi
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें