कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर से भाग लेगी

अजमेर ! अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी द्वारा अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में अजमेर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं एआईसीसी सदस्य नसीब अख्तर इंसाफ भाग लेगी   
  
एआईसीसी मेंबर इंसाफ का अजमेर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में स्वागत कर अधिवेशन के लिए प्रस्थान किया ||   
  
इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता हाजी इन्साफ अली , यूथ कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा , पार्षद सुनील धानका ,श्याम प्रजापति , मनीष सेठी , एल ललित जैन , पंकज बैरवा, राहुल जाजोट एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माला और बुके भेटकर स्वागत किया।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

  

टिप्पणियाँ