रामनवमी पर संजय मार्केट यूथ ग्रुप द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

अजमेर। रामनवमी के पावन अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से संबंधित संजय मार्केट यूथ ग्रुप के व्यापारियों ने पड़ाव क्षेत्र में भव्य भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में हलवा, पूरी, सब्जी, छोले, ब्रेड पकोड़े, शरबत सहित अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों का वितरण किया गया। आयोजन में उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, जय पाहवा, सचिव हरीश वतवानी, ओमप्रकाश वतवानी, जितेंद्र आलवाणी, दौलतराम, विनय चैनानी सहित अनेक व्यापारियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महासंघ के महासचिव श्री रमेश लालवानी, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि—
"व्यापारी वर्ग केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि धर्म, समाज और देशहित से जुड़े हर कार्य में अपनी भूमिका निभाता है।"
उन्होंने आगे कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अंतर्गत आने वाले सभी संगठन सर्वधर्म सद्भाव की भावना से कार्य करते हैं। सभी धर्मों का सम्मान करते हुए, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को मिलजुल कर, भाईचारे के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर क्षेत्र में शांति और सद्भावना का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला, जिसमें व्यापारियों की सामाजिक सहभागिता और सेवा भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

#अजमेर #रामनवमी #संजयमार्केट #भंडारा #श्रीअजमेरव्यापारिकमहासंघ #अजमेरसमाचार #धार्मिकआयोजन #सर्वधर्मसद्भाव #व्यापारीसमाज #सामाजिकसेवा #AjmerNews #RamNavami2025 #SanjayMarket #Bhandaara

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए