अजयनगर में धूमधाम से मनी साईं टेऊराम चौथ, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु"

अजयनगर: मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम मंदिर, अजयनगर मीना मेंशन के पास, पर साईं टेऊराम चौथ राष्ट्रीय जन सेवा समिति परिवार द्वारा साईं टेऊराम चौथ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए।
समिति के संस्थापक नानक गजवानी ने बताया कि महिला मंडली की कनिका आसुदानी, ज्या, कोमल, वेदिका, जानू गजवानी, हेमा, कविता, वर्षा व अन्य सदस्यों द्वारा साईं चालीसा का पाठ, भजन संध्या और 108 बार साईं मंत्र जप कर महोत्सव को विशेष बनाया गया।
समिति के अध्यक्ष मनोज़ झामनानी ने बताया कि सिंधी समाज के इष्टदेव साईं झूलेलाल साहिब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगत चंदरप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। इसमें चेटीचंद पखवाड़ा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेंद्र तीर्थंणी, समाजसेवी हरीश कुमार गजवानी, रमेश लखानी और अजयनगर सिंधी समाज के अध्यक्ष शंकर सभनानी ने जोत जलाकर बहिराणा साहिब की शुरुआत की।

इस अवसर पर अजयनगर मार्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य हेमनदास नवलानी, कन्हैयालाल खानचंदानी, कन्हैया बहरानी, चंद्र लखानी, वासदेव, नरेश कुमार, रमेश लखानी सहित समाजसेवी मनोहर पारवानी, नरेश-ज्योति लालवानी, अशोक पमनानी, तुलसी, देवीदास, सौरभ भीष्म, ताराचंद खूबचंदानी और दिलीप लालवानी को माला एवं साईं झूलेलाल की पखर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन सुख-समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना और महाआरती के साथ हुआ, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक आस्था से भर दिया।

#साईंटेऊरामचौथ #अजयनगर #सिंधीसमाज #साईंझूलेलाल #धार्मिकअनुष्ठान #भक्ति #महाआरती #समाजसेवा #चेटीचंद #बहिराणासाहिब

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा



टिप्पणियाँ