बिमला मार्केट व्यापारिक ऐसोसिएशन ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज
अजमेर, 18 मार्च 2025: अजमेर के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बिमला मार्केट होलसेल दवा विक्रेताओं की ऐसोसिएशन ने व्यापारिक समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में मार्केट में जलभराव, गंदगी और अंधेरे जैसी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने इन मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की।
व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिमला मार्केट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मूरजानी ने बताया कि व्यापारी लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। मार्केट में सड़कों की हालत खराब है, नालियां जाम रहती हैं, और रात के समय रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
समाधान के लिए महासंघ से की अपील
व्यापारियों ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी और महासचिव रमेश लालवानी से मदद की अपील की। ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन के खर्चे पर टूटी सड़क, बिजली व्यवस्था और नाली निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।
व्यापारियों की सुरक्षा भी जरूरी
इस मौके पर अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी ने कहा कि व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की।
समस्याओं के समाधान की मांग
इस बैठक में राजू भक्तानी, लक्ष्मण टिक्यानी, कन्हैया लाल संगतानी, उर्वेश मूरजानी, जय संगतानी, आनंद पुरोहित, राजेन्द्र भक्तानी, आकन रंगवानी और राजेश रामचंदानी सहित अन्य व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं और इनके जल्द समाधान की मांग की।
बिमला मार्केट व्यापारिक ऐसोसिएशन ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल करवाने का निर्णय लिया है।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें