अजय नगर व्यापारिक संगठन चुनाव: मनोहर पारवानी पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

अजमेर, 24 मार्च 2025: अजय नगर व्यापारिक संगठन के चुनाव में मनोहर पारवानी को पुनः सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर अजय नगर स्थित श्रीराम धर्मशाला में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें व्यापारिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महासंघ ने गैर-राजनीतिक कार्यशैली पर दिया जोर
इस समारोह में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महासंघ समस्त व्यापारिक संगठनों को गैर-राजनीतिक तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने संगठन की एकता और सफलता के सिद्धांतों पर जोर देते हुए कहा कि व्यापारिक संस्थाओं को अपने मूल उद्देश्यों पर केंद्रित रहकर सामूहिक हित में कार्य करना चाहिए।

महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी ने अपने संबोधन में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति महासंघ की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि महासंघ व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, राष्ट्रीय हित, कौमी एकता, शांति व्यवस्था और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।

नवनियुक्त अध्यक्ष का सम्मान
नव-निर्वाचित अध्यक्ष मनोहर पारवानी का महासंघ की ओर से माल्यार्पण कर, मोतियों की मालाएं पहनाकर एवं राधास्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमल सिंह, डेरा ब्यास अमृतसर द्वारा प्रकाशित आध्यात्मिक साहित्य "सही काम क्यों करें" भेंट कर सम्मानित किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा
इस चुनाव में संगठन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को शामिल किया गया:

अध्यक्ष: मनोहर पारवानी

उपाध्यक्ष: सुरेश सेवरिया

महासचिव: गिरधारी लाल तोलानी, राकेश खेमानी

सचिव: कमलेश शर्मा

सह सचिव: सुनील गुप्ता

कोषाध्यक्ष: धर्मू जनवाणी रूपानी

संगठन सचिव: सुरेश रूपानी, प्रकाश भक्तानी

संरक्षक मंडल की घोषणा
संरक्षक मंडल में व्यापारिक संगठन के वरिष्ठ और अनुभवी पदाधिकारियों को शामिल किया गया:

मुख्य संरक्षक: महेन्द्र बंसल
संरक्षक: रमेश लालवानी, महेश हिंगोरानी, ललित गुर्जर, मोहन लालवानी, राजू गरे

व्यापारिक समुदाय की एकता का संदेश
इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे संगठन की मजबूती और व्यापारिक समुदाय के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे। महासंघ के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन को मजबूत करने की दिशा में लगातार सक्रिय रहेंगे।

रमेश लालवानी
महासचिव, अजमेर व्यापारिक महासंघ

#अजयनगरव्यापारिकसंगठन #मनोहरपारवानी #अजमेरव्यापारिकमहासंघ #महेंद्रबंसल #रमेशलालवानी #व्यापारीसमाज #अजमेर #व्यापारिकचुनाव #नवगठितकार्यकारिणी #संगठनकीएकता

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा




टिप्पणियाँ