अजमेर: मस्जिद मंसूरियान में रोज़ा इफ्तार सामुदायिक सौहार्द्र की मिसाल
अजमेर, 21 मार्च (शुक्रवार) – मंसूरी समाज अजमेर की ओर से आज शुभाष उद्यान के पास स्थित मस्जिद मंसूरियान में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजों, धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की।
समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
मंसूरी समाज के सदर रियाज़ अहमद मंसूरी ने बताया कि इस इफ्तार कार्यक्रम में दरगाह अंजुमन के सदर हाजी सय्यद गुलाम किबरा चिश्ती, सदस्य सय्यद गफ्फार हुसैन काजमी, गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह, कांग्रेस दक्षिण की प्रत्याशी द्रोपती कोली, पार्षद कमलेश, लायंस क्लब वेस्ट के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता सहित विभिन्न बिरादरियों के प्रमुख लोग शामिल हुए।
इसके अलावा, शाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ हुसैन, सिलावट समाज के सदर यासीन खान, अब्बासी समाज के सदर एडवोकेट मोहम्मद फारूक, घोसी समाज के युवा सदर अकबर घोसी, बंदूकिया सुनार समाज के सदर हाजी कुतबुद्दीन, सलीम कोचिंग के सलीम कुरैशी, अंदरकोट पंचायत के पूर्व सदर हफीज खान, डॉक्टर नवाजुल हक, कांग्रेस नेता चेतन पंवार, मंसूरी समाज के सरपरस्त हाजी सलामुद्दीन, सचिव हाजी निजामुद्दीन, हाजी जमालुद्दीन मंसूरी, सलीम मंसूरी, शफी मंसूरी सहित समाज के कई गणमान्य लोग इस आयोजन में मौजूद रहे।
गुलपोशी और दस्तारबंदी का आयोजन
इस अवसर पर आए हुए मेहमानों का स्वागत गुलपोशी और दस्तारबंदी के साथ किया गया। पूरे माहौल में गंगा-जमुनी तहज़ीब और भाईचारे की झलक देखने को मिली।
अजमेर में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल
इस इफ्तार कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के नेताओं की भागीदारी ने अजमेर की गंगा-जमुनी तहज़ीब को और मजबूत किया। मंसूरी समाज द्वारा किए गए इस आयोजन की सभी अतिथियों ने सराहना की और इसे समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देने वाला बताया।
#अजमेर #मंसूरी_समाज #रोजा_इफ्तार #इफ्तार_पार्टी #भाईचारा #सौहार्द्र #समुदायिक_एकता #दरगाह_अजमेर #गंगा_जमुनी_तहजीब #मुस्लिम_समाज #सामाजिक_कार्यक्रम #राजनीति #धार्मिक_सद्भाव #समाचार #Newsdailyhindi
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें