जेएलएन अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं पर आम आदमी पार्टी का औचक निरीक्षण, कीर्ति पाठक ने सरकार पर साधा निशाना
अजमेर: आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “अस्पताल विजिट कैंपेन” के तहत आज अजमेर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पार्टी नेताओं ने सरकार पर तीखा हमला बोला।
निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं। मरीजों और उनके परिजनों में गहरी नाराजगी देखने को मिली। बातचीत के दौरान लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने और मरीजों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
कई मरीजों ने शिकायत की कि मुफ्त दवा योजना के तहत मिलने वाली जरूरी दवाएं अक्सर उपलब्ध नहीं होतीं, जिससे उन्हें मजबूरन बाजार से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती हैं।
जब आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रशासन से इस मुद्दे पर चर्चा की तो उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार का दावा किया और कहा कि अगले दो महीनों में लंबी लाइनों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
कीर्ति पाठक का सरकार पर प्रहार
प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अजमेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल खुद बीमार है।” उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि जेएलएन अस्पताल में रोजाना 5,000 से 6,000 मरीज ओपीडी में आते हैं, जबकि करीब 350 मरीज भर्ती किए जाते हैं। लेकिन यहां की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य के बराबर हैं।
गर्मी शुरू हो चुकी है, लेकिन वार्डों में पंखे खराब पड़े हैं और एसी की सर्विसिंग तक नहीं हुई।
सरकार की मुफ्त इलाज योजना सिर्फ कागजों तक सीमित है, जबकि आम मरीज इसका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे।
लंबी कतारों में खड़े होने से बीमार लोग और ज्यादा परेशानी झेलते हैं।
गरीब तबके और ग्रामीण इलाकों के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।
अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी है, जिससे व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं।
सफाई कर्मियों की कमी के कारण वार्डों में गंदगी पसरी हुई है।
मरीजों के परिजन खुद स्ट्रेचर खींचकर उन्हें एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने को मजबूर हैं।
वीआईपी कल्चर के चलते आम मरीज खुद को ठगा हुआ महसूस करता है।
निरीक्षण के दौरान मौजूद पदाधिकारी
इस निरीक्षण अभियान में अजमेर जिला उपाध्यक्ष डॉ. हिमनंदिनी चौहान समेत हेमंत गहरवार, आफाक अली खान, राजवीर सिंह, ऋषिदत्त शर्मा, एडवोकेट पूनम मेहरा, संदीप शर्मा, वरुण तंवर, सुधीर बस्सी, राजीव मल्होत्रा और मुन्नालाल चौधरी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर किया जाए, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
#अस्पताल_विजिट_कैंपेन #आम_आदमी_पार्टी #अजमेर #जेएलएन_अस्पताल #स्वास्थ्य_व्यवस्था #राजस्थान_सरकार #मुफ्त_दवा_योजना #VIP_कल्चर #बीमार_अस्पताल #स्वास्थ्य_इंजन
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें