मास्टर मोहम्मद अरशद को दिल्ली नगर निगम द्वारा 'बेस्ट टीचर अवार्ड' से सम्मानित


दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले निगम प्रतिभा स्कूल चौहान बांगर उर्दू फर्स्ट के शिक्षक मास्टर मोहम्मद अरशद को दिल्ली नगर निगम द्वारा 'बेस्ट टीचर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिल्ली नगर निगम विद्यालय यमुना विहार (सामान्य), शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में आयोजित विज्ञान मेले के दौरान प्रदान किया गया।

इस सम्मान समारोह में डिप्टी कमिश्नर व डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन श्री राम किशन भारती द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीआरडीओ साइंटिस्ट श्री संजय सिंह और डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (शाहदरा साउथ) श्री राजीव कुमार मौर्या बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।


मास्टर मोहम्मद अरशद ने छात्रों को समर्पित किया अपना पुरस्कार

सम्मान प्राप्त करने के बाद मास्टर मोहम्मद अरशद ने कहा,"यह अवार्ड मेरा नहीं, बल्कि उन छात्रों का है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। शिक्षक का कार्य सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों को सही मार्गदर्शन देना होता है। जब बच्चे अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं तो शिक्षक का भी सम्मान बढ़ता है।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार उनके कर्तव्यों को और अधिक बढ़ा देता है, और अब वह पहले से दोगुनी ऊर्जा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देंगे।

शिक्षक राष्ट्र निर्माण में निभाते हैं अहम भूमिका

शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मास्टर मोहम्मद अरशद ने कहा,"शिक्षा से इल्म में इज़ाफ़ा होता है, और सही शिक्षा देने में शिक्षक की भूमिका बेहद अहम होती है। शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं देते, बल्कि एक राष्ट्र निर्माता भी होते हैं। उनका कार्य बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाना भी होता है, जिससे वे देश के विकास में योगदान दे सकें।"

मोहम्मद अरशद की मेहनत और समर्पण की सराहना

दिल्ली नगर निगम शिक्षक संघ के संरक्षक श्री महिपाल मावी ने मास्टर मोहम्मद अरशद को बधाई देते हुए कहा कि वह लंबे समय से शिक्षा और शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। वह न सिर्फ अपने विद्यालय में, बल्कि पूरे समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सम्मान समारोह में शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मुमताज बेगम, मेंटोर मोहम्मद आरिफ, शिक्षिका मेहरुन्निसा, आलिया खातून, राखी रानी, हुस्ना खातून, सलमा परवीन, समाना यास्मीन, अलविया अंसारी, शिक्षक खविंद्र चौधरी, मोहसिन मंसूरी, मुदस्सिर रज़ा, मोहम्मद वसीम, नफीस अहमद, कासिम अली, सुमित गोस्वामी, दानिश, अब्दुल वाहिद समेत कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।

इस पुरस्कार को प्राप्त करना न केवल मास्टर मोहम्मद अरशद के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

#बेस्ट_टीचर_अवार्ड #दिल्ली_नगर_निगम #मास्टर_मोहम्मद_अरशद #शिक्षक_सम्मान #शिक्षा_का_महत्व #राष्ट्रनिर्माता #उत्तम_शिक्षक #मेहनत_और_लगन #छात्रों_की_सफलता #शिक्षक_का_सम्मान #शिक्षा_से_प्रगति #टीचर_अवार्ड #गौरव_का_क्षण #दिल्ली_समाचार #निगम_विद्यालय #Newsdailyhindi 

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

सम्पादक: मोहम्मद रज़ा



टिप्पणियाँ