अजमेर में खानाबदोशों से परेशान व्यापारी और नागरिक, प्रशासन से सीसीटीवी और कार्रवाई की मांग

अजमेर, 20 मार्च 2025

श्रीअजमेर व्यापारिक महासंघ ने शहर के बाजारों को खानाबदोशों से मुक्त करवाने और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग तेज कर दी है। महासंघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधीश लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, डीआईजी ओम प्रकाश, संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और केंद्रीय कृषि मंत्री व अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई।

महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मूरजानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि हाल के दिनों में केसरगंज सीताराम बाजार, आशागंज क्षेत्र और ख्वाजा साहब की दरगाह के पास देहली गेट पर खानाबदोशों से जुड़ी आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। इनमें महाराष्ट्र की एक महिला खानाबदोश की हत्या और देहली गेट पर एक अन्य हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता सता रही है।

महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल और दरगाह बाजार के होतचंद सीरनानी ने कहा कि शहर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई करने में मुश्किल होती है। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द से जल्द सीसीटीवी लगवाने की मांग की।

इस मांग को लेकर महासंघ के संरक्षक ओम प्रकाश टांक, संजीव खंडेलवाल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक मुदगल सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी रोष जताया। महासचिव रमेश लालवानी ने कहा, "बाजारों में व्यापारी, पर्यटक, जायरीन और आम नागरिक खानाबदोशों की वजह से परेशान हैं। प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए।"

प्रशासन की ओर से अभी इस मांग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन व्यापारी संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।

#अजमेर #खानाबदोश #व्यापारी #सुरक्षा #सीसीटीवी #अजमेर_व्यापारिक_महासंघ #प्रशासन #स्मार्ट_सिटी #क्राइम #बाजार #पर्यटक #जायरीन #पुलिस #राजस्थान

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

सम्पादक: मोहम्मद रज़ा




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए