अजमेर में कौमी एकता के साथ मनाया जाएगा चेटीचण्ड महोत्सव: लालवानी

अजमेर, 19 मार्च 2024:

सिन्धी समाज द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की जयंती चेटीचण्ड महोत्सव को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। अजमेर में इस पर्व का विशेष महत्व है, क्योंकि यहां अप्रवासी भारतीय भी इसे हर्षोल्लास के साथ मनाने आते हैं।

शहर में भव्य तैयारियां

इस महोत्सव के चलते अजमेर की बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। हजारों की संख्या में धार्मिक आयोजन मंदिरों, दरबारों, आश्रमों और समारोह स्थलों पर किए जाते हैं।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी और संस्थापक महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि चेटीचण्ड के दिन बाजारों में बड़ी मात्रा में प्रसाद वितरित किया जाता है। इसमें कोहिर, ताहिरी, पुलाव, धीहर, मिल्क रोज, छोले, समोसे-कचैरी, आइसक्रीम, केले, नारंगी, बिस्कुट, लस्सी और पानी जैसी सामग्री शामिल होती है, जिससे श्रद्धालुओं को दिनभर भोजन की आवश्यकता नहीं होती।

दरगाह पर शोभायात्रा का स्वागत

मोलाई कमेटी के कन्वीनर और महासंघ से जुड़े होटल व्यवसायी सैयद अब्दुल गनी गर्देजी ने बताया कि वह पिछले 42 वर्षों से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य द्वार पर चेटीचण्ड शोभायात्रा का भव्य स्वागत करते आ रहे हैं। इस आयोजन से कौमी एकता और भाईचारे का संदेश पूरे विश्व में जाता है।

महासंघ ने किया विचार-विमर्श

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की बैठक डीपी ज्वैलर्स, वैशाली नगर में आयोजित हुई, जिसमें अध्यक्ष महेंद्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, रिशब भंडारी, नरेश अग्रवाल, जगदीश मूलचंदानी, संजय श्रीवास्तव, चितलेश बंसल सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

इस बैठक में आगामी चेटीचण्ड और महावीर जयंती की शोभायात्रा के स्वागत को लेकर विचार-विमर्श किया गया। महासंघ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और यह निर्णय लिया गया कि सभी त्योहारों को हमेशा भाईचारे और सद्भावना के साथ मनाया जाएगा।


रिपोर्ट: न्यूज डेली हिंदी

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

#अजमेर #चेटीचण्ड #सिन्धीसमाज #ख्वाजागरीबनवाज #दरगाह #भाईचारा #Mahotsav #Newsdailyhindi 


टिप्पणियाँ