श्रेष्ठ और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पांच पत्रकारों का सम्मान

अजमेर: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से श्रेष्ठ और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पांच पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह गंज स्थित होटल रीगल में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने की।

कार्यक्रम के संयोजक श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार, सोमेश, रोहित, मोहम्मद रज़ा और दिनेश गोस्वामी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


समारोह के दौरान मानमल गोयल और रमेश लालवानी ने सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, मुंह मीठा करवाकर और पूज्य श्री झूलेलाल साहिब की पख्खर पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार मूरजानी ने अपने कर कमलों से सम्मान प्रदान किया।


इस अवसर पर व्यापारिक महासंघ के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की भूमिका को सराहा और भविष्य में भी समाजहित में पत्रकारों के योगदान की सराहना की।


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

सम्पादक: मोहम्मद रज़ा



टिप्पणियाँ