Ajmer News: पुलिस ने टॉप-10 वांछित अपराधी नारू नाथ को किया गिरफ्तार
अजमेर, 26 मार्च 2025: अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी नारू नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीनों की धोखाधड़ी करने के कई मामले दर्ज थे।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 23 मार्च 2024 को शिकायतकर्ता शारदा देवी पत्नी मदनलाल ने पुलिस थाना किशनगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी कृषि भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस संबंध में उन्होंने तहसील कार्यालय से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि आरोपी ने उनके नाम से फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन बेच दी है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार और पुलिस उपाधीक्षक वृत्त किशनगढ़ के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी नारू नाथ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी नारू नाथ के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें जमीन की धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप शामिल हैं। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जिनमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी के इस ऑपरेशन में थाना किशनगढ़ पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी:
भीष्मराज काला (थानाधिकारी, थाना किशनगढ़)
सुरेंद्र हेडकांस्टेबल 1788 (विशेष योगदान)
मनोज कांस्टेबल 2396 (विशेष योगदान)
राजू कांस्टेबल 69
गाफर खान कांस्टेबल 2038
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से उसे रिमांड पर लिया जा सकता है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है ताकि पूरी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया जा सके।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
#अजमेर #किशनगढ़ #पुलिस #अपराध #धोखाधड़ी #फर्जीदस्तावेज #गिरफ्तारी #AjmerNews #CrimeNews #RajasthanPolice
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें