संजय चेतन लालवानी को मैन ऑफ द मैच और फाइटर ऑफ द मैच शील्ड मिलने पर सम्मानित किया गया

अजमेर, 24 फरवरी 2025: सिंधी ग्रुप झूलेलाल मीडिया लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में साईनाथ क्लब के हरि ओम कॉलोनी, चंद्रवरदाई नगर निवासी एवं जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के उपाध्यक्ष संजय चेतन लालवानी को मैन ऑफ द मैच एवं फाइटर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर, चंद्रवरदाई नगर में आयोजित की गई थी।

इस उपलब्धि पर जन सेवा समिति, हरि ओम कॉलोनी विकास समिति और सिंधी पंचायत द्वारा संजय चेतन लालवानी को शुभकामनाएं दीं।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ एवं जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, बौद्ध मठ के अध्यक्ष गुणवंत राहुल, सरदार बलबीर सिंह, श्रीमती शहनाज खान, राजावीर साहिब, दुर्गा माता मंदिर के महंत टहलगिरी गोस्वामी, सुभाष नगर ब्यावर रोड व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन सेनी, कार्यकारी अध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह सलूजा, कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी, बाबा हरदयाल कुटिया के संत प्रकाश उदासी, अनवर हुसैन घोसी, व्यापारिक एसोसिएशन गंज के महासचिव गोविंद लालवानी, हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के इंद्राज कुमार कसाना एवं नरेश मंगलानी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और युवा खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति उत्साह को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि व्यापारी वर्ग अपने अपने व्यापार के साथ सामाजिक सरोकार धार्मिक सांप्रदायिक सद्भाव बनाने का कार्य खेलकूदक और स्वास्थ्य सुधार के कार्य सहित अन्य में रुचि रखकर कार्य करते हैं


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ