किन्नर महासम्मेलन में सलोनी किन्नर का अभिनंदन, साम्प्रदायिक सौहार्द और रोजगार को बढ़ावा देने पर सराहना

अजमेर – वैशाली नगर स्थित किन्नर महासम्मेलन में शहर के विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आयोजक सलोनी किन्नर का भव्य अभिनंदन किया। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि सलोनी किन्नर द्वारा आयोजित यह महासम्मेलन सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि व्यवसाय को भी प्रोत्साहन मिला है।

इस अवसर पर सलोनी किन्नर को सम्मानित करते हुए राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमल सिंह व्यास अमृतसर से प्रकाशित पुस्तक ‘अजमेर के गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती’ भेंट की गई।

कार्यक्रम में प्रकाश छबलानी, अगन दिनेश टॉक, विजय यादव, चंद्र केसवानी, दिनेश गोस्वामी, सुरेश भाई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ