अजमेर में मोईनिया हॉल में तिब्बी खिदमत, हकीम अताउर रहमान अजमली की चिश्ती टीम की दस्तारबंदी
अजमेर, 13 फरवरी 2025: अजमेर में अंजुमन सैयद जादगान की जानिब से मोईनिया हॉल में A&S Pharmacy Delhi के मशहूर हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती और उनकी टीम की ओर से मुफ्त तिब्बी कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला, जिसमें बड़ी तादाद में मरीजों ने आकर यूनानी चिकित्सा पद्धति से इलाज और तिब्बी मशविरा हासिल किया।
यूनानी इलाज से मरीजों को राहत, मुफ्त जांच और दवाइयां दी गईं
इस तिब्बी कैंप में हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती और उनकी चिश्ती मेडिकल टीम ने मरीजों का इलाज किया और मुफ्त जांच, परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराईं।
इस मौके पर हकीम साहब ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति प्राकृतिक जड़ी-बूटियों पर आधारित है और यह कई पुरानी व गंभीर बीमारियों में कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि लोग मॉडर्न मेडिसिन के साइड इफेक्ट्स से परेशान हैं, ऐसे में यूनानी इलाज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
अंजुमन सैयद जादगान ने की दस्तारबंदी और आभार व्यक्त किया
इस मौके पर अंजुमन सैयद जादगान के प्रमुख सदस्य सैयद गफ्फार हुसैन काजमी, सैयद शाहना बाबा, सैयद अल्तमश हुसैन संजरी और सैयद रईस पहलवान ने हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती और उनकी चिश्ती मेडिकल टीम की दस्तारबंदी (सम्मान समारोह) कर उन्हें सम्मानित किया।
अंजुमन के सदस्यों ने हकीम साहब की तिब्बी खिदमत की सराहना की और कहा कि उनकी कोशिशों से कई जरूरतमंद लोगों को फायदा हो रहा है।
सेहत की दुआ और आगे भी जारी रहेगा ये नेक काम
कार्यक्रम के अंत में सभी की सेहत और बेहतरी के लिए दुआ की गई। इस मौके पर कैंप के कन्वीनियर सैयद गफ्फार काजमी, सैयद शाहरीब हुसैन संजरी और सैयद अल्तमश संजरी ने कहा कि आगे भी इस तरह के मुफ्त तिब्बी कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग यूनानी चिकित्सा का लाभ उठा सकें।
देश से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें