अजमेर: एड्स दिवस और विकलांग दिवस पर विशेष वैचारिक गोष्ठी का आयोजन

 



अजमेर, 4 दिसंबर 2024:

विश्व एड्स दिवस और अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर अजमेर के बिमला मार्केट में एक विशेष वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार मूरजानी ने की, जबकि प्रमुख वक्ता महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी रहे।


गोष्ठी में राजेंद्र मूरजानी ने कहा, "हमें समाज के हर उस वर्ग की मदद करनी चाहिए, जो किसी रोग या विकलांगता के कारण पीड़ित है।" उन्होंने बताया कि जिला केमिस्ट एसोसिएशन हमेशा विकलांगों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।



महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि एड्स के उपचार और बचाव के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में एआरटी केंद्र की सेवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, कानाखेड़ी में बने केंद्र पर भी चिकित्सा और बचाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर, और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ प्रमुख व्यापारी जैसे संजय श्रीवास्तव, दिनेश मूरजानी, श्याम मंधानी, आनंद पुरोहित, और कई अन्य शामिल हुए।

इस आयोजन का उद्देश्य विकलांगों और एड्स पीड़ितों के प्रति समाज को जागरूक करना और उनकी सहायता के लिए प्रेरित करना था।

समाज सेवा और जागरूकता के इस प्रयास की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

संवाददाता: मोहम्मद रजा







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए