रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो और जैन मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन



अजमेर: रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो और जैन मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में आज एलआईसी कॉलोनी, वैशाली नगर, अजमेर स्थित जैन मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक में एक निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के अध्यक्ष, मधुश चौधरी ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने निशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। क्लब की सदस्य और डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्ट्स, डॉ. ज्योत्स्ना चांदवानी, ने शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं दीं। साथ ही क्लब के ही एक और माननीय सदस्य, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश नारायण ने भी शिविर में भाग लेते हुए मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया।


ऑर्थोपेडिक सर्जन और घुटनों व कंधे की सर्जरी विशेषज्ञ, अहमदाबाद से आए डॉ. प्रांजल पीपाड़ा, ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसी क्रम में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय जैन ने निशुल्क सेवाएं दीं और मरीजों को मुफ्त डेंटल किट व टूथपेस्ट भी वितरित किए।


फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, डॉ. प्रियांक भार्गव और डॉ. दीप्ति भार्गव ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दीं और मरीजों को मुफ्त पेन किलर उपलब्ध कराए।


पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मुकेश पंजाबी ने शिविर में निशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट और अन्य कई जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई। इसके अलावा, जैन मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक द्वारा मरीजों के लिए बीडीएम टेस्ट (बोन डेंसिटी टेस्ट) भी निशुल्क किया गया।


शिविर में 70 से अधिक मरीजों ने भाग लेकर लाभ उठाया। इस आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो और जैन मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।



निष्कर्ष: इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना था। ऐसे आयोजन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित होते हैं।

अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।


संवाददाता: मोहम्मद रजा





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए