अजमेर: आल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा और रज़ा एकेडमी का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला, विष्णु गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग!:विष्णु गुप्ता पर देश की शांति को खतरा, सख्त कार्रवाई की जाए: अल्हाज मोहम्मद सईद नूरी



अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को लेकर हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा कोर्ट में दायर याचिका जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, जिस से देशभर में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसे लेकर आल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा और रज़ा एकेडमी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में की गई मांग:

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विष्णु गुप्ता की बयानबाजी न केवल दरगाह ख्वाजा साहब की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि देश की एकता और शांति को भी खतरे में डाल रही है। इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।


रज़ा एकेडमी के संस्थापक सईद नूरी का बयान:

सईद नूरी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह प्रेम और एकता का प्रतीक है। विष्णु गुप्ता जैसे लोग धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर देश की एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए गुप्ता और उसकी संस्था पर सख्त कार्रवाई करे।


1991 के एक्ट का हवाला:

उन्होंने याद दिलाया कि संसद द्वारा पारित 1991 का एक्ट धार्मिक स्थलों की स्थिति को बनाए रखने की गारंटी देता है। फिर भी, विष्णु गुप्ता जैसे तत्व इस कानून का उल्लंघन कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

आगामी उर्स के मद्देनजर कार्रवाई की मांग:

ज्ञापन में कहा गया कि उर्स का महीना करीब है, जिसमें देश-विदेश से हजारों जायरीन अजमेर आते हैं। ऐसे में प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि अजमेर का माहौल खराब न हो और जायरीन बिना किसी डर के अपनी हाजिरी दे सकें।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोग:

1. हज़रत सैयद हम्ज़ा मियां चिश्ती

2. मौलाना मोहम्मद अब्बास रिज़वी

3. मौलाना मोहम्मद इरफान अलीमी

4. मुफ्ती निज़ामुद्दीन खान रिज़वी

5. कारी अब्दुर्रहमान ज़ियाई

6. हाफिज मोहम्मद सग़ीर हनफ़ी

मोहम्मद आरिफ रिज़वी

सचिव, रज़ा एकेडमी, मुंबई

अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

संवाददाता: मोहम्मद रजा




टिप्पणियाँ