सिंधु साहित्य कल्चर सोसायटी के चुनाव में सुंदर मटाई बने अध्यक्ष, एमटी वाधवानी उपाध्यक्ष सिन्धी सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी का वार्षिक चुनाव सम्पन्न
अजमेर, 22 नवम्बर 2024: सिंधु साहित्य एवं कल्चर सोसायटी के वार्षिक चुनाव वैशाली नगर स्थित कार्यालय में आयोजित साधारण सभा की बैठक के दौरान सम्पन्न हुए।
सोसायटी के उपाध्यक्ष एमटी वाधवानी ने वरिष्ठ पत्रकार और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी को सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी।
सभा की शुरुआत में अध्यक्ष सुंदर मटाई ने वर्ष 2023-24 में सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कोषाध्यक्ष ने वर्षभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सचिव ने आगामी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
चुनाव प्रक्रिया के तहत एमटी वाधवानी ने अध्यक्ष पद के लिए सुंदर मटाई का नाम प्रस्तावित किया, जिसका अनुमोदन दयाल प्रियानी ने किया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुंदर मटाई को अध्यक्ष चुना।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी:
अध्यक्ष: सुंदर मटाई
उपाध्यक्ष: एमटी वाधवानी
वरिष्ठ सलाहकार: भीष्म शर्मा
सचिव: लक्ष्मण चैनानी
सांस्कृतिक सचिव: दयाल प्रियानी
सह सांस्कृतिक सचिव: पूनम ललवानी
प्रचार सचिव: पुरषोत्तम तेजवानी
कार्यकारिणी सदस्य: महेश लौगानी, नरेश भाटिया, मोहन चौधरी
चुनाव के बाद नवनिर्वाचित कमेटी का अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर समिति की महिला मंडल द्वारा सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई।
समारोह में सिन्धी समाज के प्रमुख श्वेता शर्मा, रमेश लालवानी, मंधाराम भिरयानी, राजेश झूरानी, किशोर विधानी, और भागचन्द चान्दवानी विशेष रूप से शुभकामनाऐं प्रदान की
प्रस्तुति: एमटी वाधवानी उपाध्यक्ष
अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
संवाददाता: मोहम्मद रजा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें