शहीद भगत सिंह मार्ग पर खराब सड़क की हालत को लेकर नागरिकों का विरोध प्रदर्शन
शहीद भगत सिंह मार्ग पर खराब सड़क की हालत को लेकर नागरिकों का विरोध प्रदर्शन
अजमेर, 23 नवंबर 2024 – शहीद भगत सिंह मार्ग पर रामगंज थाने के सामने स्थित सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मानवता सेवा निःशुल्क सिकसेम सनरेज थेरेपी केंद्र के निदेशक उमर खान के नेतृत्व में किया गया।
वार्ड संख्या 31 की इस सड़क पर गहरे गड्ढों और लंबे समय से चल रही दुर्दशा के कारण यहां आने-जाने वाले मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और पुरुषों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की कि सड़क को तुरंत मरम्मत कर चालू किया जाए।
प्रशासन से की गई मांग
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी लोकबंधु, नगर निगम आयुक्त देसल दान चारण, अतिरिक्त जिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ और अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव नित्या के. सहित संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि इस सड़क को शीघ्र सुधारने के प्रबंध किए जाएं।
प्रदर्शनकारियों की चेतावनी
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उमर खान ने चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा।
स्थानीय समितियों का भी सहयोग
हरि ओम कॉलोनी विकास समिति और जन सेवा सर्वधर्म समिति के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग
इस अवसर पर राजकुमारी, जया खेमानी, श्रीमती नीतू, दिव्या शर्मा, सुश्री कोमल और श्रीमती जसोता सहित अन्य स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
निदेशक का बयान
मानवता सेवा निःशुल्क सिकसेम सनरेज थेरेपी केंद्र के निदेशक उमर खान ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति से केंद्र पर आने वाले मरीजों और वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने सड़क निर्माण में देरी के प्रति नाराजगी जताई और इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की।
यह प्रदर्शन प्रशासन की उदासीनता के प्रति जनता का गुस्सा और बेहतर बुनियादी सुविधाओं की मांग को दर्शाता है।
अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
संवाददाता: मोहम्मद रजा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें