सिन्धू ज्योति सेवा समिति ने तेजभान आसवानी का सम्मान किया, पुष्कर झूलेलाल धाट पर हुई आराधना
अजमेर, 27 नवंबर 2024: सिन्धू ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को पुष्कर के झूलेलाल धाट पर पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर आराधना की। इस मौके पर समिति के संरक्षक और वरिष्ठ समाजसेवी तेजभान आसवानी का सम्मान किया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिन्धियत की रक्षा और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करना था। समारोह के दौरान तेजभान आसवानी को उनकी समाज सेवा के कार्यों के लिए साफा, माला और साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी आसवानी के देहदान के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा में योगदान देने की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया, जिसे सराहना मिली।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका पूनम गीतांजली और श्रीमती श्वेता शर्मा ने झूलेलाल साहिब की महिमा में भजनों और गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इनमें "दमा दम मस्त कलंदर", "जहिंजो झूलण ते विश्वास आ उहो हथ मथे खणेआ" जैसे प्रसिद्ध भजन शामिल थे। साथ ही, पल्लव प्रार्थना के जरिए जल, थल और नभ के सभी जीवों की खुशहाली की कामना की गई।
इस धार्मिक आयोजन में सिन्धू ज्योति सेवा समिति उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, शन्नो वासवानी, महेंद्र आसवानी और भावना आसवानी ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का समापन विश्व शांति और सिन्धी संस्कृति के संरक्षण की प्रार्थना के साथ हुआ। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे सिन्धियत को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
संवाददाता: मोहम्मद रजा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें