सिन्धी शायरी सिखाने के लिए आयोजित वर्कशॉप में सिन्धी मूल लिपि को विकसित किया: गाफिल दरबार साहिब बाबा हरदयाल द्वारा सिन्धी भाषा व संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान

 


अजमेर, 26 नवम्बर 2024

सिन्धी भाषा और लिपि के साथ-साथ गीत-संगीत के विशेषज्ञ दरबार साहिब बाबा हरदयाल के संत स्वामी अशोक गाफिल ने सिन्धी भाषा और संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए सतत प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के तहत उन्होंने दरबार के माध्यम से और विभिन्न सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रमों के जरिए सिन्धी भाषा, लिपि और गीत-संगीत को बढ़ावा दिया है।

संत स्वामी अशोक गाफिल ने सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी को बताया कि सिन्धी शायरी सिखाने के उद्देश्य से सेवा सदन कॉलेज, उल्हासनगर में दो दिवसीय सिन्धी शायरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 22 वरिष्ठ साहित्यकारों और 23 नए सिन्धी भाषी प्रतिभागियों सहित कुल 45 सदस्यों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनोद आसूदानी ने की। इस कार्यशाला में ग़ज़ल लिखने के तरीकों, बहिर, वजन और अर्थ की सरल व्याख्या के साथ अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने मूल सिन्धी में अपनी-अपनी रचित कविताओं की प्रस्तुति दी।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी, महासचिव रमेश लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, कमलेश लोकवानी, भगवान वरलानी, मंधाराम भिरयानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, किशोर मंगलानी, गोविन्द लालवानी और अन्य सदस्यों ने वर्कशॉप में भाग लेने वाले सफल शायरों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर

कार्यालय: हरि ओम कॉलोनी, चन्द्रवरदाई नगर, अजमेर-305003

संरक्षक: महन्त टहलगिरी गोस्वामी

अध्यक्ष: भागचन्द दौलतानी

उपाध्यक्ष: ताराचन्द लालवानी

महासचिव एवं संस्थापक: रमेश लालवानी (9414005962)

अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।

संवाददाता: मोहम्मद रजा



टिप्पणियाँ