श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने उर्स मेले में पानी की कटौती पर जताया विरोध
महासंघ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जिलाधीश लोक बंधु से मांग की है कि उर्स मेले के दौरान मेला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध में पानी लबालब भरा हुआ है और इसी पानी का उपयोग मेला क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।
स्थानीय नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील
महासंघ ने आग्रह किया कि स्थाई नागरिकों के लिए पेयजल आपूर्ति को नियमित रखा जाए और किसी भी प्रकार की कटौती से बचा जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रशासन का दायित्व है कि मेले के दौरान स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी न हो।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का स्वागत
अजमेर आगमन पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी,कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी,उपाध्यक्ष किशोर टेकवानी,सलाहकार जोधा टेकचन्दानी,उपाध्यक्ष घनश्याम पंचोली,डिग्गी बाजार प्लाजा रोड के उपाध्यक्ष श्याम मंधनानी,पवन बंसल,चितलेश बंसल,मोहित लालवानी,सतीश बंसल,घनश्याम गुवालानी,राम खूबचन्दानी एवं अन्य ने साफा पहनाकर,मोतियो की मालाऐं पहनाकर और राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमलसिंह डेरा ब्यास से प्रकाश्ति आध्यात्मिक साहित्य गुरू नानक के रूहानी उपदेश प्रदान करके सम्मानित किया।
महासंघ की अपील
महासंघ ने स्पष्ट किया है कि स्थाई नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और उर्स मेले की तैयारी के लिए अतिरिक्त संसाधनों का उपयोग किया जाना चाहिए। महासंघ ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस विषय पर उचित कार्रवाई करेगा।
अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
संवाददाता: मोहम्मद रजा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें