एचआईवी प्रोजेक्ट निदेशक शाहीन अली का हुआ अभिनंदन
अजमेर, 20 नवम्बर 2024
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के एचआईवी विभाग में बुधवार को राजस्थान सरकार के एचआईवी प्रोजेक्ट के निदेशक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी शाहीन अली का निरीक्षण के दौरान अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी ने उनका स्वागत करते हुए विभागीय जानकारी प्रदान की।
डॉ. हरचंदानी ने सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी से बातचीत में बताया कि उन्होंने शाहीन अली को एचआईवी विभाग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां संतोषजनक रूप से उपलब्ध करवाई।
निरीक्षण के दौरान शाहीन अली ने विभाग की व्यवस्थाओं, सेवाओं और उनके संचालन का जायजा लिया। उन्होंने एचआईवी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और उपचार प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने निदेशक शाहीन अली का गर्मजोशी से स्वागत किया।
अजमेर स्थित एचआईवी विभाग लगातार अपनी सेवाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है। इस निरीक्षण से विभाग को और अधिक प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें