सिंधु ज्योति सेवा समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम: गीत-संगीत और सम्मान का अनोखा संगम

अजमेर: सिंधु ज्योति सेवा समिति अजमेर ने रविवार शाम स्टेशन रोड स्थित एलाईट रेस्टोरेंट में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि समाज की एकता और कला-संस्कृति के प्रति समर्पण का संदेश भी दिया।



कार्यक्रम में विशेष सेवाओं के लिए वरिष्ठ नागरिक दंपति श्रीमती जसोदा लालवानी और श्री रमेश लालवानी को प्रमुख मुखी के तौर पर सम्मानित किया गया। राजू जोघानी और श्रीमती रियां राघानी को भी उनके सामाजिक योगदान के लिए सराहा गया।



इस मौके पर समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें समाज की बेहतरी के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई।



सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में सिंधी समाज के विख्यात कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। मंगाराम बिरयानी, श्रीमती पूनम गीतांजलि, श्रीमती श्वेता शर्मा, तनुजा चांदनी, सोनी बागवानी, किशन, और श्रीमती चंदा तदानी जैसे कलाकारों ने भजन और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।



वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान
इस आयोजन में तेजभान आसवानी, प्रकाश छबलानी, दिलीप बिनयानी, शंकर प्रीत मखनी, श्रीमती शांता भिरयानी, भागचंद चांदवानी, और राजेश झूरानी जैसे वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।


समाज की एकता को बल देने वाला कार्यक्रम
सिंधु ज्योति सेवा समिति का यह आयोजन समाज की एकता और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। समिति के सदस्यों और कलाकारों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए