सिख गुरु नानक देव जी की लंगर परंपरा जारी: पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल ने किया लंगर प्रसादी का आयोजन
अजमेर, 19 नवंबर 2024 – पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर सिंधी मंडल ने मंगलवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर विशेष पूजा, महाआरती, और लंगर प्रसादी भंडारे का आयोजन किया।
मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नारी देवानी ने कहा, "सिख गुरु नानक देव जी द्वारा शुरू की गई लंगर प्रसादी की परंपरा आज भी हमारे मंडल द्वारा जारी है। इस सेवा कार्य के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को एक पंगत में भोजन कराकर समानता और सेवा का संदेश दिया जाता है।"
कार्यक्रम का संचालन सिंधी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का संयोजन अध्यक्ष नारी भाई देवानी और सह-संयोजन उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर मंडल के पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणे की मंडली के गायक कलाकार प्रकाश सोनी और उनकी टीम ने भजन और सत्संग की प्रस्तुति देकर भक्तिमय माहौल बनाया।
मंदिर के पुरोहित महावीर शर्मा ने पूजा अर्चना और प्रसादी का भोग संपन्न कराया। कार्यक्रम में शंकर छत्तानी, दौलतराम खुशालानी, बच्चू हरवानी, नरेश रतनानी, सन्नी भाई, भगवान हरवानी और अन्य ने सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।
लंगर प्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भंडारे का आनंद लिया। यह आयोजन सेवा और समानता के भाव को सजीव करता है और समाज को गुरु नानक देव जी की परंपरा का पालन करने की प्रेरणा
देता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें