अजमेर में तीन दिवसीय 6वीं एल्यूमनाई मीट "राब्ता: रिटर्न टू यॉर रूट्स" का शुभारंभ

 


अजमेर। सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल, अजमेर में तीन दिवसीय 6वीं एल्यूमनाई मीट "राब्ता: रिटर्न टू यॉर रूट्स" का भव्य शुभारंभ 15 नवंबर को स्कूल परिसर में हुआ। इस आयोजन में 1971 से 2024 तक के बैच की 100 से अधिक पूर्व छात्राएँ देश-विदेश से शामिल हुईं।

एल्यूमनाई मीट की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रधानाचार्या सिस्टर अनुषा के स्वागत भाषण से हुई। गोल्डन जुबली बैच (1975-76) और सिल्वर जुबली बैच (2000-01) का पारंपरिक तिलक और आरती से स्वागत किया गया। स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें ईश वंदना प्रमुख आकर्षण रही।


इस अवसर पर 2024 में साहित्य और वाचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को "मधुरिमा न्याति अवार्ड" से सम्मानित किया गया। 11वीं और 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही, भूतपूर्व छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन, भूतपूर्व छात्राएँ चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग का भ्रमण करेंगी और वहां सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगी।

कार्यक्रम के अंत में एल्यूमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष सुश्री एकविरा फर्नांडीज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन ने पूर्व छात्राओं को अपने स्कूल और साथियों से फिर से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें