संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिन्धू ज्योति सेवा समिति ने तेजभान आसवानी का सम्मान किया, पुष्कर झूलेलाल धाट पर हुई आराधना

चित्र
  अजमेर, 27 नवंबर 2024: सिन्धू ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को पुष्कर के झूलेलाल धाट पर पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर आराधना की। इस मौके पर समिति के संरक्षक और वरिष्ठ समाजसेवी तेजभान आसवानी का सम्मान किया गया। समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिन्धियत की रक्षा और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करना था। समारोह के दौरान तेजभान आसवानी को उनकी समाज सेवा के कार्यों के लिए साफा, माला और साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी आसवानी के देहदान के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा में योगदान देने की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया, जिसे सराहना मिली। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका पूनम गीतांजली और श्रीमती श्वेता शर्मा ने झूलेलाल साहिब की महिमा में भजनों और गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इनमें "दमा दम मस्त कलंदर", "जहिंजो झूलण ते विश्वास आ उहो हथ मथे खणेआ" जैसे प्रसिद्ध भजन शामिल थे। साथ ही, पल्लव प्रार्थना के जरिए जल, थल और नभ के सभी जीवों की खुशहाली की कामना की गई। इस धार...

अजमेर में पानी की किल्लत पर जन सेवा समिति ने उठाई आवाज

चित्र
  अजमेर, 26 नवंबर 2024 स्मार्ट सिटी अजमेर में पीने के पानी की आपूर्ति को लेकर जन सेवा समिति और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन और सरकार से कड़ी नाराजगी जताई है। बीसलपुर बांध के लबालब भरे होने के बावजूद शहर के कई क्षेत्रों में पानी की कमी और कम दबाव से हो रही अनियमित आपूर्ति को लेकर लोग परेशान हैं। समस्या की जड़ और क्षेत्रीय हालात जन सेवा समिति अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर जैसे पर्यटन-आधारित शहर में नियमित और उचित दबाव से पानी की आपूर्ति न होने से नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिसोदिया गार्डन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष यासीन खान सिलावट और आगरा गेट व्यापारिक संघ के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली ने पुष्कर रोड वार्ड संख्या 03 में पानी की भीषण समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि यहाँ पिछले एक साल से पांच दिनों के अंतराल पर मात्र एक घंटे के लिए पानी आता है, वह भी बिना प्रेशर के। प्रमुख मांगें और शिकायतें 1. जन सेवा समिति ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और जिलाधिकारी लोक बंधु से नियमित, प्...

सरकार व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पहल करे - राजेश लालवानी

चित्र
  अजमेर, 26 नवंबर 2024: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा राजस्थान में नेटवर्क विस्तार और व्यापारियों को यूनिक लाइसेंस आईडी प्रदान करने की पहल की सराहना की है। इस अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने राजस्थान इकाई के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। महासंघ के सलाहकार राजेश लालवानी और महासचिव रमेश लालवानी ने इस पहल की सराहना करते हुए व्यापार जगत के व्यापारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने सरकार से अपील की कि व्यापारियों को पेंशन योजना और सामूहिक बीमा जैसी योजनाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि छोटे व्यापारी भी अपने परिवार की चिंता से मुक्त हो सकें। कैट की प्रमुख पहलें: 1. व्यापारियों को कई लाइसेंस की जगह एक यूनिक लाइसेंस आईडी प्रदान करने का सुझाव। 2. जीएसटी से संबंधित समस्याओं का समाधान। 3. व्यापारी पेंशन योजना लागू करने की मांग। कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस संबंध में सात राज्यों की सरकारों से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने...

सिन्धी शायरी सिखाने के लिए आयोजित वर्कशॉप में सिन्धी मूल लिपि को विकसित किया: गाफिल दरबार साहिब बाबा हरदयाल द्वारा सिन्धी भाषा व संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान

चित्र
  अजमेर, 26 नवम्बर 2024 सिन्धी भाषा और लिपि के साथ-साथ गीत-संगीत के विशेषज्ञ दरबार साहिब बाबा हरदयाल के संत स्वामी अशोक गाफिल ने सिन्धी भाषा और संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए सतत प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के तहत उन्होंने दरबार के माध्यम से और विभिन्न सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रमों के जरिए सिन्धी भाषा, लिपि और गीत-संगीत को बढ़ावा दिया है। संत स्वामी अशोक गाफिल ने सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी को बताया कि सिन्धी शायरी सिखाने के उद्देश्य से सेवा सदन कॉलेज, उल्हासनगर में दो दिवसीय सिन्धी शायरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 22 वरिष्ठ साहित्यकारों और 23 नए सिन्धी भाषी प्रतिभागियों सहित कुल 45 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनोद आसूदानी ने की। इस कार्यशाला में ग़ज़ल लिखने के तरीकों, बहिर, वजन और अर्थ की सरल व्याख्या के साथ अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने मूल सिन्धी में अपनी-अपनी रचित कविताओं की प्रस्तुति दी। पूज्य स...

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और दरगाह बाजार व्यापारिक संघ का उर्स मेले में सौहार्द बढ़ाने का प्रयास

चित्र
अजमेर, 23 नवंबर 2024: दरगाह बाजार व्यापारिक संघ ने आगामी उर्स मेले के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द, कौमी एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया है। इस पहल में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी भी सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे। दरगाह बाजार में आयोजित बैठक में संघ के अध्यक्ष होतचंद सीरनानी ने व्यापारिक संघ के सदस्यों से अपील की कि वे जिला और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें। सीरनानी ने कहा कि बाजार में साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक का आयोजन होटल रोहित पैलेस में किया गया, जहां व्यापारिक संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ पूरी तरह से गैर-राजनीतिक संगठन है। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों के व्यापारी सदस्य हैं, जो कौमी एकता के साथ अपने व्यापार में लगे हुए हैं। लालवानी ने जोर देकर कहा कि व्यापारी वर्ग का देश के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान है, और उनका मुख्य कार्य शांतिपूर्ण तरीके से व्यवसाय करना है। इस अवसर पर, दरगाह बाजार व्यापारिक संघ के स...

शहीद भगत सिंह मार्ग पर खराब सड़क की हालत को लेकर नागरिकों का विरोध प्रदर्शन

चित्र
  शहीद भगत सिंह मार्ग पर खराब सड़क की हालत को लेकर नागरिकों का विरोध प्रदर्शन अजमेर, 23 नवंबर 2024 – शहीद भगत सिंह मार्ग पर रामगंज थाने के सामने स्थित सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मानवता सेवा निःशुल्क सिकसेम सनरेज थेरेपी केंद्र के निदेशक उमर खान के नेतृत्व में किया गया। वार्ड संख्या 31 की इस सड़क पर गहरे गड्ढों और लंबे समय से चल रही दुर्दशा के कारण यहां आने-जाने वाले मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और पुरुषों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की कि सड़क को तुरंत मरम्मत कर चालू किया जाए। प्रशासन से की गई मांग प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी लोकबंधु, नगर निगम आयुक्त देसल दान चारण, अतिरिक्त जिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ और अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव नित्या के. सहित संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि इस सड़क को शीघ्र सुधारने के प्रबंध किए जाएं। प्रदर्शनकारियों की चेतावनी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उमर खान ने चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द शुरू नहीं ह...

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने उर्स मेले में पानी की कटौती पर जताया विरोध

चित्र
  अजमेर, 23 नवंबर 2024 – आगामी उर्स मेले के दौरान अजमेर के स्थाई नागरिकों के लिए पेयजल की आपूर्ति में कटौती नहीं होनी चाहिए। यह मांग श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने की है। महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, शराफत हुसैन घोसी और अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पीएचईडी के जलदाय विभाग द्वारा हर साल मेला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय इलाकों की आपूर्ति में कटौती कर दी जाती है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी असंतोष फैलता है। महासंघ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जिलाधीश लोक बंधु से मांग की है कि उर्स मेले के दौरान मेला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध में पानी लबालब भरा हुआ है और इसी पानी का उपयोग मेला क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील महासंघ ने आग्रह किया कि स्थाई नागरिकों के लिए पेयजल आपूर्ति को नियमित रखा जाए और किसी भी प्र...

सिंधु साहित्य कल्चर सोसायटी के चुनाव में सुंदर मटाई बने अध्यक्ष, एमटी वाधवानी उपाध्यक्ष सिन्धी सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी का वार्षिक चुनाव सम्पन्न

चित्र
  अजमेर, 22 नवम्बर 2024: सिंधु साहित्य एवं कल्चर सोसायटी के वार्षिक चुनाव वैशाली नगर स्थित कार्यालय में आयोजित साधारण सभा की बैठक के दौरान सम्पन्न हुए। सोसायटी के उपाध्यक्ष एमटी वाधवानी ने वरिष्ठ पत्रकार और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी को सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। सभा की शुरुआत में अध्यक्ष सुंदर मटाई ने वर्ष 2023-24 में सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कोषाध्यक्ष ने वर्षभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सचिव ने आगामी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला। चुनाव प्रक्रिया के तहत एमटी वाधवानी ने अध्यक्ष पद के लिए सुंदर मटाई का नाम प्रस्तावित किया, जिसका अनुमोदन दयाल प्रियानी ने किया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुंदर मटाई को अध्यक्ष चुना। नव निर्वाचित कार्यकारिणी: अध्यक्ष: सुंदर मटाई उपाध्यक्ष: एमटी वाधवानी वरिष्ठ सलाहकार: भीष्म शर्मा सचिव: लक्ष्मण चैनानी सांस्कृतिक सचिव: दयाल प्रियानी सह सांस्कृतिक सचिव: पूनम ललवानी प्रचार सचिव: पुरषोत्तम तेजव...

अजमेर उर्स मेले में जायरीनों के लिए रेन बसेरे की मांग, व्यापारिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
  अजमेर, 22 नवंबर 2024: आगामी जनवरी में आयोजित होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मेले में जायरीनों के लिए बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में जिलाधीश लोक बंधु को सौंपे गए इस ज्ञापन में मुख्य रूप से जायरीनों के ठहरने के लिए स्कूलों में अस्थाई रेन बसेरे बनाने की मांग की गई है। महासंघ का सुझाव महासंघ ने दरगाह के आसपास स्थित विद्यालयों जैसे: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसवाल जैन विद्यालय सेंट्रल गर्ल्स विद्यालय मोइनिया इस्लामिया विद्यालय सुभाष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिस्तरों सहित ठहरने की व्यवस्था का सुझाव दिया है। महासंघ का मानना है कि इससे न केवल जायरीनों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि दरगाह परिसर में बढ़ती भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। अन्य मांगे ज्ञापन में महासंघ ने कई अन्य सुविधाओं की मांग भी की है, जिनमें शामिल हैं: 1. अस्थाई कैश काउंटर्स, लॉकर और जूते-चप्पल स्टैंड: जायरीनों की सुविधा के लिए। 2. व्यापारियों के वाहनों के लिए अनुम...

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग की

चित्र
अजमेर, 21 नवंबर 2024: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने जिला प्रशासन से अपील की है कि आगामी उर्स मेले से पहले शहर की सड़कों की दशा में सुधार किया जाए। महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर की मुख्य सड़कों की दयनीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि बार-बार मीडिया में बयान देने के बावजूद सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़कें बदहाल हैं, जिससे अजमेर शरीफ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक छवि को नुकसान पहुंच सकता है। प्रमुख सड़कें जो खराब स्थिति में हैं: मार्टिन्डल ब्रिज रेलवे स्टेशन रोड ऐलिवेटेड रोड के किनारे की सड़क पृथ्वीराज मार्ग खाईलैंड बाजार आगरा गेट महावीर सर्कल कचहरी रोड ब्रह्मपुरी रामगंज थाना मार्ग ब्यावर रोड एचएमटी मार्ग उर्स मेले की तैयारी: महासंघ ने ध्यान दिलाया कि उर्स मेला जनवरी 2025 में शुरू होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु अजमेर शरीफ दरगाह आते हैं। इस दौरान खराब सड़कें और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्थाएं अजमेर की छवि को प्रभावित कर सकती हैं। महासंघ की अपील: महा...

अजमेर में सिन्धी समाज के कार्यक्रम में गोवर्धन असरानी देंगे अपनी प्रस्तुति

चित्र
  अजमेर, 20 नवंबर 2024: भारतीय फिल्म जगत के विख्यात कामिक कलाकार गोवर्धन असरानी आगामी शनिवार को अजमेर में सिन्धी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी हास्य प्रस्तुतियों से सभी को हंसाने आ रहे हैं। जयपुर के मध्यम वर्गीय सिन्धी परिवार में जन्मे गोवर्धन असरानी ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। गोवर्धन असरानी का सफर: एक नजर सिन्धी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भगवान वरलानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी ने बताया कि गोवर्धन असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ। उनके पिता कालीन के व्यवसाय से जुड़े थे। असरानी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स विद्यालय से और स्नातक राजस्थान कॉलेज से पूरी की। शिक्षा के खर्चे के लिए असरानी ने ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में वॉइस आर्टिस्ट के रूप में काम किया। वर्ष 1962 में उन्होंने मुंबई का रुख किया और फिल्म जगत में कदम रखा। उनकी फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी में "जया के भाई" की भूमिका बेहद चर्चित रही। जया बच्चन उन्हें आज भी "भाई" कहकर बुलाती हैं। कार्यक...

एचआईवी प्रोजेक्ट निदेशक शाहीन अली का हुआ अभिनंदन

चित्र
 अजमेर, 20 नवम्बर 2024 जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के एचआईवी विभाग में बुधवार को राजस्थान सरकार के एचआईवी प्रोजेक्ट के निदेशक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी शाहीन अली का निरीक्षण के दौरान अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी ने उनका स्वागत करते हुए विभागीय जानकारी प्रदान की। डॉ. हरचंदानी ने सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी से बातचीत में बताया कि उन्होंने शाहीन अली को एचआईवी विभाग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां संतोषजनक रूप से उपलब्ध करवाई। निरीक्षण के दौरान शाहीन अली ने विभाग की व्यवस्थाओं, सेवाओं और उनके संचालन का जायजा लिया। उन्होंने एचआईवी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और उपचार प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने निदेशक शाहीन अली का गर्मजोशी से स्वागत किया। अजमेर स्थित एचआईवी विभाग लगातार अपनी सेवाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है। इस निरीक्षण से विभाग को और अधिक प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन

चित्र
 अजमेर, 19 नवंबर 2024: सिन्धू ज्योति सेवा समिति ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस अवसर पर समिति के लोकपाल सुरेश सिन्धी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और कार्यक्रम में सिन्धी समाज की प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दिया। गीत-संगीत और सम्मान समारोह: रेलवे स्टेशन रोड स्थित ईलाईट रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ वरिष्ठ नागरिक दंपतियों का सम्मान किया गया। लोकपाल सुरेश सिन्धी ने अपने संबोधन में कहा, "सिन्धी समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें निखारने और सही दिशा देने की।" नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी: कार्यक्रम में समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मंधाराम भिरयानी अध्यक्ष, प्रकाश छबलानी उपाध्यक्ष, राजू जोधानी महासचिव, रमेश लालवानी मीडिया प्रभारी और दिलीप बिनयानी कोषाध्यक्ष चुने गए। अन्य पदाधिकारियों की सूची: संरक्षक मंडल: वासुदेव देवनानी, पी.के. भेरवानी, रश्मि महेश हिंगोरानी, तेजभान आसवानी, नारायणदास थदानी, विजय शाहनी, रमेश लखानी। सलाहकार मंडल: हरीश गजवानी, हरीश मोदियानी...

बौद्ध मठ में गुणवन्त राहुल का सर्वधर्म के लिए किए गए कार्यों पर सम्मान

चित्र
 अजमेर, 19 नवंबर 2024 – महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए, गौतम नगर स्थित बौद्ध मठ, अशोक विहार के अध्यक्ष गुणवन्त राहुल को मानवता और सर्वधर्म के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। अभिनंदन समारोह में, बौद्ध मठ की सचिव श्रीमती सोनी राहुल ने बताया कि गुणवन्त राहुल ने महात्मा बुद्ध के पंचशील सिद्धांतों का पालन करते हुए जल, थल, नभ और सभी दिशाओं के प्राणियों के मंगल की कामना के लिए कार्य किए। उन्होंने कहा, "हमें सभी को आदर की दृष्टि से देखते हुए उनके प्रति सम्मानपूर्ण आचरण करना चाहिए।" सम्मान करने वाले संगठनों में शामिल थे: अजयमेरू सेवा समिति (प्रतिनिधि: तरुण वर्मा) उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ (प्रतिनिधि: भूपेंद्र सिंह नेगी) जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति (संस्थापक व महासचिव: रमेश लालवानी) बौद्ध मठ के प्रतिनिधि (रवि कुमार) इस अवसर पर गुणवन्त राहुल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "परमात्मा एक है, और हम सभी उसकी संतान हैं। मानवता के लिए समर्पित होकर हमें सभी धर्मों और प्राणियों के प्रति समान दृष्टिकोण रखना चाहिए।...

भैंसा कॉम्प्लेक्स व्यापारियों ने सड़क और पार्किंग समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
 अजमेर, 19 नवंबर 2024 – भैंसा कॉम्प्लेक्स व्यापारिक एसोसिएशन के व्यापारियों ने महासंघ के उपाध्यक्ष और बाजार के अध्यक्ष किशन पारीक के नेतृत्व में पृथ्वीराज मार्ग पर एलिवेटेड रोड के नीचे खराब सड़क और पार्किंग समस्याओं को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि भैंसा कॉम्प्लेक्स बाजार में ग्राहकों के वाहनों को पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाती, जबकि मित्तल मॉल और अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले लोग अपने वाहनों को अवैध रूप से खड़ा कर देते हैं। किशन पारीक और महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस समस्या पर जिला प्रशासन और यातायात विभाग के अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की। मुख्य मांगें: 1. सड़क की मरम्मत: खाईलैंड मार्केट के सामने एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। 2. पार्किंग व्यवस्था: मित्तल मॉल के संचालकों को उनके गार्ड्स के जरिए अवैध पार्किंग रोकने और वाहनों को सही दिशा में खड़ा कराने के निर्देश दिए जाएं। 3. सीसीटीवी कैमरे: बाजार और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए...

सिख गुरु नानक देव जी की लंगर परंपरा जारी: पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल ने किया लंगर प्रसादी का आयोजन

चित्र
 अजमेर, 19 नवंबर 2024 – पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर सिंधी मंडल ने मंगलवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर विशेष पूजा, महाआरती, और लंगर प्रसादी भंडारे का आयोजन किया। मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नारी देवानी ने कहा, "सिख गुरु नानक देव जी द्वारा शुरू की गई लंगर प्रसादी की परंपरा आज भी हमारे मंडल द्वारा जारी है। इस सेवा कार्य के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को एक पंगत में भोजन कराकर समानता और सेवा का संदेश दिया जाता है।" कार्यक्रम का संचालन सिंधी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का संयोजन अध्यक्ष नारी भाई देवानी और सह-संयोजन उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मंडल के पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणे की मंडली के गायक कलाकार प्रकाश सोनी और उनकी टीम ने भजन और सत्संग की प्रस्तुति देकर भक्तिमय माहौल बनाया। मंदिर के पुरोहित महावीर शर्मा ने पूजा अर्चना और प्रसादी का भोग संपन्न कराया। कार्यक्रम में शंकर छत्तानी, दौलतराम खुशालानी, बच्चू हरवानी, नरेश रतनानी, सन्नी भाई, भगवान हरव...

अजमेर में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन, व्यापारियों ने दिया आध्यात्मिकता का संदेश

चित्र
 अजमेर, 19 नवंबर 2024 – खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति द्वारा आयोजित अम्बे माता मंदिर के विशाल अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण का अद्भुत नजारा देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने दुर्गा माता और शिव परिवार की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "व्यापारी वर्ग न केवल अपने व्यवसाय में उत्कृष्टता प्राप्त करता है, बल्कि धार्मिक कार्यों के माध्यम से बाजार में आध्यात्मिकता का संदेश भी फैलाता है।" इस कार्यक्रम में महासंघ के उपाध्यक्ष व खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, भैंसा कॉम्प्लेक्स मार्केट व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन पारीक, लोढ़ा मार्केट और अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र मूरजानी, और महासंघ के संगठन सचिव प्रदीप अग्रवाल जैसे प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अम्बे माता और शिव परिवार को भोग लगाकर प्रसाद वितरण की शुरुआत की गई। खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के पदाधिकारी – संजीव खंडेलवाल, निर्मल कोठ...

उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ ने की महात्मा बुद्ध की प्रतिमा की पूजा, सफलता की प्रार्थना

चित्र
 उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आगामी रेलवे कर्मचारियों के यूनियन संगठनों की मान्यता के चुनाव में सफलता की कामना करते हुए बौद्ध मठ महाबोधि अशोक विहार, गौतम नगर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस आयोजन का नेतृत्व कारखाना मंडल के सचिव तरुण वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का महा आरती करके पूजन किया गया और संघ की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस मौके पर रेलवे के कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें बौद्ध मठ के अध्यक्ष गुणवंत राहुल, जन सेवा समिति के सर्वधर्म समिति के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी, श्रीमती सोनी राहुल, रवि कुमार, श्रीमती यशिका राहुल, और भूपेंद्र सिंह नेगी शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर संगठन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। सर्वधर्म समिति की भूमिका सर्वधर्म समिति के संस्थापक गुणवंत राहुल ने इस अवसर पर सभी का स्वागत किया और बताया कि बौद्ध धर्म का संदेश मानवता, शांति और सहिष्णुता का है। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के संघ को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए पंचशील के सिद्धांतों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी। सम...

सिंधु ज्योति सेवा समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम: गीत-संगीत और सम्मान का अनोखा संगम

चित्र
अजमेर: सिंधु ज्योति सेवा समिति अजमेर ने रविवार शाम स्टेशन रोड स्थित एलाईट रेस्टोरेंट में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि समाज की एकता और कला-संस्कृति के प्रति समर्पण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विशेष सेवाओं के लिए वरिष्ठ नागरिक दंपति श्रीमती जसोदा लालवानी और श्री रमेश लालवानी को प्रमुख मुखी के तौर पर सम्मानित किया गया। राजू जोघानी और श्रीमती रियां राघानी को भी उनके सामाजिक योगदान के लिए सराहा गया। इस मौके पर समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें समाज की बेहतरी के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम में सिंधी समाज के विख्यात कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। मंगाराम बिरयानी, श्रीमती पूनम गीतांजलि, श्रीमती श्वेता शर्मा, तनुजा चांदनी, सोनी बागवानी, किशन, और श्रीमती चंदा तदानी जैसे कलाकारों ने भजन और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान इस आयोजन में तेजभान आसवानी, प्रकाश छबलानी, दिलीप बिनयानी, शंकर प्रीत मखनी, ...

अजमेर में तीन दिवसीय 6वीं एल्यूमनाई मीट "राब्ता: रिटर्न टू यॉर रूट्स" का शुभारंभ

चित्र
  अजमेर। सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल, अजमेर में तीन दिवसीय 6वीं एल्यूमनाई मीट "राब्ता: रिटर्न टू यॉर रूट्स" का भव्य शुभारंभ 15 नवंबर को स्कूल परिसर में हुआ। इस आयोजन में 1971 से 2024 तक के बैच की 100 से अधिक पूर्व छात्राएँ देश-विदेश से शामिल हुईं। एल्यूमनाई मीट की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रधानाचार्या सिस्टर अनुषा के स्वागत भाषण से हुई। गोल्डन जुबली बैच (1975-76) और सिल्वर जुबली बैच (2000-01) का पारंपरिक तिलक और आरती से स्वागत किया गया। स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें ईश वंदना प्रमुख आकर्षण रही। इस अवसर पर 2024 में साहित्य और वाचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को "मधुरिमा न्याति अवार्ड" से सम्मानित किया गया। 11वीं और 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही, भूतपूर्व छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन, भूतपूर्व छात्राएँ चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग का भ्रमण करेंगी और वहां सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगी। कार्यक्रम के अंत में एल्यूमन...