अजमेर में दस रुपये के सिक्कों का रोटेशन शुरू, व्यापारियों को मिली राहत श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रयासों से बड़ा कदम, बैंकों में विशेष व्यवस्था की मांग

अजमेर, 3 मई 2025 श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के क्षेत्रवार प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर में लंबे समय से ठप पड़े दस रुपये के सिक्कों का रोटेशन एक बार फिर प्रारम्भ हो गया है। इस पहल से व्यापारियों और आमजन को नकदी लेनदेन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। देहली गेट व्यापारिक एसोसिएशन, सर्वधर्म समिति और अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन घोसी ने जानकारी दी कि महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्रवार बैठकों का आयोजन कर व्यापारियों, बैंकों और जिला प्रशासन से दस रुपये के सिक्कों के चलन को पुनः सक्रिय करने की अपील की गई थी। रमेश लालवानी ने बताया कि दस रुपये के कागज के नोटों और सिक्कों की कमी के चलते व्यापारी वर्ग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए महासंघ ने 15 अप्रैल 2025 से इस अभियान की शुरुआत की थी। महासंघ के प्रयासों से देहली गेट, लौंगिया मोहल्ला, लाखन कोटड़ी, गंज, कुम्हार मोहल्ला, धान मंडी, लक्ष्मी चौक, नानक का बेड़ा, पुरानी बकरा मंडी, नाग फणी, न्यू कवंडसपुरा, पड़ाव, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पान दरीबा, इमली मोहल्ला, धोबी...