संदेश

अजमेर में दस रुपये के सिक्कों का रोटेशन शुरू, व्यापारियों को मिली राहत श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रयासों से बड़ा कदम, बैंकों में विशेष व्यवस्था की मांग

चित्र
अजमेर, 3 मई 2025 श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के क्षेत्रवार प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर में लंबे समय से ठप पड़े दस रुपये के सिक्कों का रोटेशन एक बार फिर प्रारम्भ हो गया है। इस पहल से व्यापारियों और आमजन को नकदी लेनदेन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। देहली गेट व्यापारिक एसोसिएशन, सर्वधर्म समिति और अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन घोसी ने जानकारी दी कि महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्रवार बैठकों का आयोजन कर व्यापारियों, बैंकों और जिला प्रशासन से दस रुपये के सिक्कों के चलन को पुनः सक्रिय करने की अपील की गई थी। रमेश लालवानी ने बताया कि दस रुपये के कागज के नोटों और सिक्कों की कमी के चलते व्यापारी वर्ग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए महासंघ ने 15 अप्रैल 2025 से इस अभियान की शुरुआत की थी। महासंघ के प्रयासों से देहली गेट, लौंगिया मोहल्ला, लाखन कोटड़ी, गंज, कुम्हार मोहल्ला, धान मंडी, लक्ष्मी चौक, नानक का बेड़ा, पुरानी बकरा मंडी, नाग फणी, न्यू कवंडसपुरा, पड़ाव, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पान दरीबा, इमली मोहल्ला, धोबी...

अजमेर व्यापारिक संगठनों ने पहलगाम हमले और डिग्गी बाजार अग्निकांड के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ एवं दिल्ली गेट लौंगिया गंज के व्यापारिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार शाम दिल्ली गेट मुख्य मार्ग पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों एवं डिग्गी बाजार के होटल में अग्निकांड की घटना में असामयिक मृत्यु को प्राप्त लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, कार्यक्रम संयोजक शराफत हुसैन घोसी (दिल्ली गेट), जश्न वरलानी, मोइन रजा, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने कहा कि देशभर में हो रही ऐसी घटनाएं न केवल दुखद हैं, बल्कि समाज को भी झकझोरने वाली हैं। हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ संवेदनाएं प्रकट करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया। #अजमेर #श्रद्धांजलि #दिल्लीगेट #अजमेरव्यापारमहासंघ #पहलगामहमला #डिग्गीबाजारआगजनी रिपोर्ट ...

अजमेर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों की विशाल रैली और आम सभा, श्रमिक अधिकारों को लेकर उठी मांगें

चित्र
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में आज अजमेर में एक विशाल रैली और आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया। रैली की शुरुआत एसपीसी-जीसीए चौराहा से हुई, जिसमें रेलवे, बीमा, बैंक, रोडवेज, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव, गिग वर्कर्स, दरगाह एम्पलॉईज यूनियन, बीएसएनएल, पोस्टल, राज्य कर्मचारी, एचएमटी सहित कुल 18 ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हाथों में महंगाई, बेरोजगारी, न्यूनतम वेतन, पेंशन गारंटी और ट्रेड यूनियन अधिकारों से जुड़े नारे लिखी तख्तियां लेकर भागीदारी की। रैली केसरगंज, हेमू कालानी डिग्गी चौक, प्लाजा, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन, स्टेशन रोड होते हुए रेलवे स्टेशन प्रांगण पहुंची, जहां आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि सरकार नए श्रम कानूनों के जरिए ट्रेड यूनियन एक्ट को खत्म कर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है और श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने ठेका प्रथा के चलते मजदूरों के ...

परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य रैली, मावा के केक से हुई शुरुआत, नाच-गानों के बीच मना उत्सव"

चित्र
अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल चौराहे से परशुराम सर्किल स्थित भगवान परशुराम मंदिर तक रैली निकाली गई। रैली में ढोल-ढमाकों के साथ युवा नाचते-गाते हुए पहुंचे और वहां मावा का केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश मुदगल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में ब्राह्मण महासभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पार्षद ज्ञान सारस्वत, पंडित बलराम शर्मा, अशोक शर्मा, अतुल भार्गव, गगन आत्रे, एडवोकेट संदीप शर्मा, विरेंद्र दीक्षित, कार्तिक शर्मा, आर्यन ओझा, उमंग शर्मा, वैभव शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजेश ओझा सहित ब्राह्मण समाज के अनेक वरिष्ठ व युवा सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करना था। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। #परशुराम_जयंती #अजमेर_समाचार #ब्राह्मण_महासभा #परशु...

पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले पर देशभर में आक्रोश

चित्र
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में रोष का माहौल है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान के अजमेर में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सेशन कोर्ट के बाहर एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता परिषद अजमेर इकाई के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कई वकीलों ने भाग लिया और सरकार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। बयान: प्रदर्शन के दौरान एक अधिवक्ता ने कहा, "जिस तरह निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत सरकार को अब निर्णायक कदम उठाना चाहिए।" एक अन्य वकील ने कहा, "अजमेर जैसे शांतिपूर्ण शहर में भी पाकिस्तानी नागरिक पर्यटक बनकर आते हैं, अब हमें सोचने पर मजबूर होना प...

व्यापारिक महासंघ, नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त बैठक से हल होंगी यातायात समस्याएं: आयुष वशिष्ठ

चित्र
अजमेर, 25 अप्रैल 2025 — श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) आयुष वशिष्ठ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने की, जबकि महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में व्यापारिक संगठनों की समस्याएं प्रमुखता से रखी गईं। बैठक में पडाव कवंडसपुरा क्षेत्र में ठेले वालों द्वारा दुकानदारों से झगड़े, दुकानों के सामने अतिक्रमण, तारागढ़-सरवाड़ से आने वाली टैक्सियों से उत्पन्न समस्याएं, मित्तल मॉल के बाहर शाम से रात तक ई-रिक्शा, कारों और दोपहिया वाहनों द्वारा सड़क बाधित करना, आगरा गेट पर गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध, और रामगंज थाना व साईं बाबा मंदिर क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, चन्द्रवरदाई नगर, खेल नगर और सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक मार्ग पर डिवाइडर एवं लाइट लगाने, पुरानी मंडी, नया बाजार और चूड़ी बाजार क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, तथा खाईलैंड मुख्य मार्ग पर सड़क पर टायर बदलने से हो...

कांग्रेस ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, अजमेर में निकाला कैंडल मार्च

चित्र
अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में शहीद स्मारक से गांधी भवन तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। कैंडल मार्च में पीसीसी सदस्य व अजमेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और सरकार को केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, राजेंद्र नरचल, राज नारायण असोपा, राजेंद्र वर्मा, शक्ति सिंह रलावता, मामराज सेन, राजकुमार गर्ग, सतीश वर्मा, अहमद हुसैन, राजवीर सिंह, महेंद्र कटारिया, मुकेश सिंह राठौड़, भरत सिंह राणा, शंकर गुर्जर, दिलशाद खान, चंद्र प्रकाश शर्मा, हिमांशु गर्ग, पप्पू कुरैशी और स्नेहलता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शा...