संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अजमेर में आरटीई दाखिला विवाद को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन, 7 दिन में प्रवेश नहीं मिला तो देंगे धरना

चित्र
अजमेर। जयपुर के बाद अब अजमेर में भी राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत चयनित विद्यार्थियों का दाखिला नहीं होने से अभिभावक सड़कों पर उतर आए। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और एडीईओ को ज्ञापन सौंपकर सात दिनों में बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने की मांग की। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में दाखिला नहीं हुआ तो वे धरना और आमरण अनशन तक करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने किया। उन्होंने कहा कि आरटीई में सरकार और स्कूलों की आपसी खींचतान का सीधा नुकसान बच्चों को झेलना पड़ रहा है। “दो महीने से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन हमारे बच्चों का दाखिला होने के बावजूद आज तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई। अभिभावक अपने बच्चों के अधिकारों के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं,” अभिषेक जैन ने कहा। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में राज्य सरकार ने आरटीई के लिए आवेदन मांगे थे, जिस पर पूरे प्रदेश से 3.08 लाख आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद 9 अप्रैल 2025 को जयपुर में शिक्षा म...

अजमेर में 1500वां जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी: युवा घोसी समाज बारह रबी उल अव्वल पर नहीं बेचेगा दूध, खीर व शरबत का होगा वितरण

चित्र
अजमेर। ईद मीलादुन्नबी (बारह रबी उल अव्वल) के मौके पर इस बार अजमेर में एक खास पहल देखने को मिलेगी। युवा घोसी समाज ने फैसला किया है कि आगामी 5 सितंबर को वे अपने पशुओं का दूध बाजार में नहीं बेचेंगे। इसकी बजाय दूध को एकत्र कर जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के बीच खीर और शरबत के रूप में वितरित किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली गेट स्थित मस्जिद घोसी में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा घोसी समाज अध्यक्ष अकबर घोसी ने की। उन्होंने बताया कि यह सेवा समाज की ओर से सूफी इंटरनेशनल के तत्वाधान में निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान दी जाएगी। समाज के युवा उत्साहपूर्वक जुलूस में शामिल होंगे और तमाम इंतज़ामों में सहयोग करेंगे। सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने कहा कि जुलूस के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक तैनात रहेंगे, जिनमें घोसी समाज के युवा भी शामिल रहेंगे। बैठक में हाजी रमज़ानी, आरिफ़ हुसैन, काज़ी मुनव्वर अली, रूसतम घोसी, शाहिद हुसैन, हाजी बब्बर हुसैन, आबाद अली, इकबाल हुसैन, इफ्तेखार, मो. आज़म, गुल सनवर, आईन हुसैन, अमजद हुसैन, अब्दुल नईम खान, हाजी रईस कुरैशी, हुमायूं खान...

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ व भड़ाना ने झंडारोहण कर किया खुंडियावास बाबा रामदेव मेले का शुभारम्भ

चित्र
अजमेर। नागौर जिले के खुंडियावास स्थित बाबा रामदेवजी के मेले का शुभारम्भ रविवार को विधि-विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तथा राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने झंडारोहण कर मेले की शुरुआत की। शुभारम्भ समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बाबा रामदेवजी का यह धाम लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। राठौड़ ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। अपने संबोधन में राठौड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से धाम तक आने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत एवं नई सड़क निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन अब यह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क को फिर से बनवाना आवश्यक है। इस पर केंद्रीय ...

पुष्कर-अजमेर में AA कन्वेंशन 2025: शराब की लत से मुक्ति का महाकुंभ

चित्र
पुष्कर, 20 अगस्त 2025: एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस (AA) इंटरग्रुप राजस्थान द्वारा आयोजित AA कन्वेंशन (सीजन-II) का आयोजन 21 से 24 अगस्त 2025 तक भंवर सिंह पैलेस, पुष्कर, राजस्थान में होने जा रहा है। यह चार दिवसीय सम्मेलन शराब की लत से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रहे लोगों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस, एक वैश्विक संस्था है, जो शराब की लत से जूझ रहे लोगों की निःशुल्क मदद करती है और उनकी गोपनीयता को सुनिश्चित करती है। इस कन्वेंशन में देश-विदेश के पूर्व शराबियों के साथ-साथ विशेषज्ञ मनोचिकित्सक और चिकित्सक भाग लेंगे।  संस्था के संयोजक नरेन बी. ने बताया, "यह आयोजन विशेष रूप से राजस्थान के उन लोगों के लिए है, जो शराब की लत से मुक्ति पाना चाहते हैं। इस सम्मेलन में देश-विदेश से आए पूर्व शराबी अपने अनुभव साझा करेंगे, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।" इस वर्ष के कन्वेंशन में प्रमुख अतिथियों में मुम्बई के सुविख्यात मनोचिकित्सक डॉ. आशीष देशपांडे (सत्यमेव जयते फेम), जयपुर/अजमेर के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. हर्ष उदावत, चंडीगढ़ के मनोचिकित्सक और सेवानिवृत्त लेफ्ट...

अजमेर: दिनदहाड़े चोरी का खुलासा, रामगंज थाना पुलिस ने 6 घंटे में दोनों आरोपी दबोचे

चित्र
अजमेर। शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 6 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है। घटना अजयनगर स्थित शिवदर्शन कॉलोनी की है, जहां दो कारीगर मुकेश और हेमन्त ने घर में घुसकर दो सोने के कंगन और करीब 50-60 चांदी के सिक्के चुरा लिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। रामगंज थाना प्रभारी डॉ. रविश सामरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक कंगन को मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखे जाने की जानकारी भी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने गिरवी रखवाया गया कंगन भी रिकवर कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी गहन पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी डॉ. सामरिया ने बताया कि अपराधों पर त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत देने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जारी किए गए हैं, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। ...

अजमेर में 1500वां जश्न ईद मीलादुन्नबी: आतिशबाज़ी और डीजे गाड़ियों पर प्रतिबंध, सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

चित्र
अजमेर। हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताआला अलैहि वसल्लम (ﷺ) की यौमे विलादत 12 रबीउल अव्वल शरीफ जश्न ईद मीलादुन्नबी को लेकर अजमेर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान जुलूस को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। आतिशबाज़ी और डीजे गाड़ियों पर पूरी तरह रोक बैठक में एडीएम राठौड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलूस के दौरान डीजे की गाड़ियां शामिल नहीं होंगी और आतिशबाज़ी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा कि जुलूस से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। जुलूस 5 सितंबर को दरगाह अंदरकोट से होगा शुरू सूफ़ी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि जुलूस चांद दिखाई देने पर 5 सितंबर की सुबह 9 बजे दरगाह के अंदरकोट से प्रारंभ होगा। यह त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट, दरगाह बाज़ार, देहली गेट होते हुए गंज से ऋषिघाटी बायपास पहुंचेगा। यहां सलातो-सलाम पेश कर देश में अमन-चैन की दुआ की जाएगी। 1500 स्वयंसेवक रहेंगे तैनात जुलूस की व्यवस्थाओं को संभाल...

अजमेर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की मांग, युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

चित्र
अजमेर, 18 अगस्त। अजमेर शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन ने शहर में कभी खूनी संघर्ष, कभी लूट और "चड्डी गैंग" जैसी वारदातों से लोगों में फैल रहे भय का मुद्दा उठाया और पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि अपराधों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह पुलिस प्रशासन की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस द्वारा गश्त और सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रामगंज थाने से महज 500 मीटर दूर दो गुटों में आधे घंटे तक खूनी संघर्ष होता रहा और पुलिस को सूचना तक नहीं मिली। इसी तरह, उसरी गेट चौकी से कुछ ही दूरी पर महिला से पर्स छीन लिया गया, लेकिन चौकी को इसकी भनक तक नहीं लगी। ज्ञापन में रखी गई मुख्य मांगे युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक से तीन प्रमुख मांगें रखी— 1. जिस थाना क्षेत्र में अपराध हो, वहां के जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत लाइन हाजिर कर कार्रवाई की जाए। 2. पुलिस को आमजन की सुरक्ष...

मुजफ्फरनगर में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन्स की कॉर्डिनेटर मीटिंग, डॉ. कारी यूसुफ बोले – भवन निर्माण से कौम और मिल्लत को मिलेगा नया मुकाम

चित्र
मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन्स की ओर से 17 अगस्त 2025 को मुजफ्फरनगर के साँझक स्थित चौधरी फार्म हाउस पर भवन निर्माण को लेकर कॉर्डिनेटर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत श्री अवार्ड से सम्मानित डॉ. कारी यूसुफ का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यूसुफ ने कहा कि फेडरेशन कौम और मिल्लत के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने भवन निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस भवन में बच्चों के लिए UPSC, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि समाज के बच्चे भविष्य में देश और कौम की खिदमत कर सकें। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि सभी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भवन निर्माण में दें, ताकि यह काम जल्द मुकम्मल हो सके। इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता फौजी साजिद ने कहा कि भवन निर्माण पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेडरेशन शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है, जिससे समाज के बच्चे देश का मजबूत भविष्य बन सकें। वहीं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु चौधरी ने कहा कि समाज को अपनी कयादत खड...

अजमेर संभाग में ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ, करियर मार्गदर्शन और काउंसलिंग सेवाएँ होंगी निःशुल्क उपलब्ध

चित्र
अजमेर। (17 अगस्त 2025) — वर्ष 2024-25 की राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप युवा एवं खेल मामलात विभाग द्वारा संभाग स्तर पर स्थापित किए जा रहे ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ रविवार को अजमेर के यूथ हॉस्टल प्रांगण में किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य युवाओं को करियर मार्गदर्शन, काउंसलिंग और प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। अजमेर संभाग में इस केंद्र का संचालन सृष्टि सेवा समिति, उदयपुर को सौंपा गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में युवा एवं खेल मामलात विभाग के यूथ कनेक्ट प्रोग्राम के राज्य स्तरीय समन्वयक और नासेंट एजुकेशनल सर्विसेज के मुख्य उपदेशक श्री रजनीश व्यास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में श्री व्यास ने युवाओं को करियर चयन की दिशा में सही मार्गदर्शन देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विकसित सारथी (Saarthi) वेब एप्लिकेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइकोमेट्रिक और एप्टीट्यूड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह एप्लिकेशन युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर करियर चुनने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर सृष्टि सेवा समिति के परिय...

अजमेर मित्तल मॉल में खुला पहला iNvent Apple स्टोर, iPhone 16, Mac और iPad पर बेहतरीन डील्स

चित्र
अजमेर, 12 अगस्त 2025। अजमेरवासियों के लिए टेक्नोलॉजी की दुनिया से खुशख़बरी आई है। एप्पल के ऑथराइज्ड रिसेलर iNvent ने मंगलवार को अजमेर के मित्तल मॉल, पीआर रोड, हाथी भाटा में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च कर दिया। यह स्टोर पी3एस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है और राजस्थान में एप्पल के रिटेल नेटवर्क विस्तार का अहम हिस्सा माना जा रहा है। स्टोर का डिज़ाइन एप्पल के ग्लोबल रिटेल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप तैयार किया गया है, जो ग्राहकों को एक प्रीमियम और इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है। यहां iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और जेन्युइन एप्पल एक्सेसरीज़ की पूरी रेंज उपलब्ध है। ग्राहक डिवाइस का हैंड्स-ऑन डेमो ले सकते हैं और एप्पल-ट्रेंड प्रोफेशनल्स से पर्सनलाइज़्ड सलाह प्राप्त कर सकते हैं। पी3एस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ स्वर्ण बजाज ने कहा, "अजमेर एक प्रगतिशील बाजार है जहां उच्च गुणवत्ता वाली टेक्नोलॉजी की मांग लगातार बढ़ रही है। iNvent के जरिए हम एप्पल का अनुभव शहर के और करीब ला रहे हैं।" लॉन्च ऑफ़र्स (14 से 17 अगस्त 2025 तक): iPhone 16 पर ₹13,000 तक की बचत हर एप्पल डि...

डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली की ओर बड़ा कदम: MDSU अजमेर ने शुरू की ऑन स्क्रीन मार्किंग, बढ़ेगी पारदर्शिता

चित्र
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) ने परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता की दिशा में एक नई शुरुआत करते हुए डिजिटल मूल्यांकन (On Screen Marking – OSM) प्रणाली का सफलतापूर्वक शुभारंभ कर दिया है। यह पहल विश्वविद्यालय के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने इसे "पारदर्शिता की दिशा में एक मील का पत्थर" बताते हुए कहा कि OSM प्रणाली से छात्रों को प्रश्नवार अंक स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। इससे परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता और छात्रों का विश्वास, दोनों ही मजबूत होंगे। प्रो. अग्रवाल ने कहा, यह केवल तकनीकी नवाचार नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में जिम्मेदारी और निष्पक्षता को और अधिक मजबूती देने वाला परिवर्तन है। टीम भावना और दूरदृष्टि ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को संभव बनाया है।" 33 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा 2025 के अंतर्गत बी.ए.-बी.एड द्वितीय वर्ष एवं बी.एससी.-बी.एड द्वि...

अमित शाह बने देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री, सांसद भागीरथ चौधरी ने दी शुभकामनाएं

चित्र
अजमेर/दिल्ली, 6 अगस्त 2025। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इसे भारतीय प्रशासनिक इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय करार दिया। भागीरथ चौधरी ने कहा कि अमित शाह ने 2258 दिनों तक देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में कई साहसिक फैसले लिए गए, जिन्होंने भारत की सुरक्षा नीति को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई, संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती और राजभाषा हिंदी के संवर्धन जैसे कदम अमित शाह की दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रवाद से प्रेरित सोच का प्रतीक हैं। चौधरी ने आगे कहा, "श्री अमित शाह जैसे कुशल, नीतिनिर्माता और निर्णायक नेता का योगदान भारत के विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय है। उन्होंने अपने कार्यों से देश की अखंडता को मज़बूत किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ...

स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर अजमेर मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान, मंडल रेल प्रबंधक ने दिलाई शपथ

चित्र
अजमेर, 1 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे द्वारा 1 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत अजमेर मंडल में भव्य रूप से की गई। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने मंडल कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक श्री भूतड़ा ने कहा कि “स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश को सुंदर बनाती है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और नैतिक दायित्वों का भी हिस्सा है। सभी रेलकर्मियों को चाहिए कि वे इस मुहिम में पूरी निष्ठा से भाग लें और न सिर्फ कार्यस्थल, बल्कि समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं।” इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, स्वेच्छा से श्रमदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे। स्टेशनों व पटरियों की सफाई पर विशेष ज़ोर रेलवे प्रशासन द्वारा जारी जानकार...