संदेश

मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि स्थान: मंगलम हाउस, बिहारीगंज, अजमेर

चित्र
अजमेर। भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलम हाउस, बिहारीगंज में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसके माध्यम से उपस्थितजनों ने कलाम साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में एक पहल सेवा संस्थान के संस्थापक शैलेश गर्ग और श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं संभाग महामंत्री कमल गंगवाल ने डॉ. कलाम के जीवन, उनके वैज्ञानिक योगदान और राष्ट्रपति कार्यकाल को याद किया। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व डॉ. कलाम अजमेर पधारे थे, जहाँ दरगाह के निज़ाम गेट पर उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया था। कमल गंगवाल ने बताया कि जब वे डॉ. कलाम से मिले तो विश्वास ही नहीं हुआ कि इतने बड़े वैज्ञानिक और देश के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति इतने सहज और विनम्र हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से लोकप्रिय डॉ. कलाम का जीवन प्रेरणादायक है। इस अवसर पर कार्यक्रम में शैलेश गर्ग, कमल गंगवाल, नीरू गर्ग, बबिता ईनाणी, राहुल भार्गव, विकास अग्रवाल, बृजेश, संजय जैन, म...

अजमेर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

चित्र
अजमेर, 18 जुलाई 2025। स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और गंभीर बीमारियों के निःशुल्क परामर्श हेतु हार्दिक मेडिकल स्टोर (फायर स्टेशन के पास, अजमेर क्लब के सामने) में एक विशेष स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें न्यूरोवैस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी से संबंधित बीमारियों की जांच व परामर्श दिया गया। शिविर में प्रख्यात न्यूरो एवं वैस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बृजेश कुमार सोनी (MBBS, DNB, PDCC, Fellowship – Stroke & Neuro Intervention) और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. ऋचा शर्मा ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं निःशुल्क प्रदान कीं। दोनों विशेषज्ञों ने मरीजों को वेरीकोज़ वेन्स, डीवीटी (DVT), पेरिफेरल वेसक्यूलर डिजीज जैसी बीमारियों के आधुनिक, न्यूनतम इनवेसिव और बिना सर्जरी के उपचार के बारे में जानकारी दी। प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चले इस ओपीडी शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया। मरीजों ने डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की और शिविर को अत्यंत ला...

मदरसा बाबुल उलूम में भावुक माहौल: मौलाना दाऊद अमीनी के योगदान को किया गया याद, श्रद्धांजलि सभा में बेटे मौलाना ओवैस रशीदी बने नए प्रमुख

चित्र
दिल्ली, 13 जुलाई। देश के प्रतिष्ठित इस्लामी विद्वान, समाज सुधारक और शिक्षा जगत के मार्गदर्शक मौलाना दाऊद अमीनी के निधन पर शनिवार को मदरसा बाबुल उलूम, जाफराबाद, दिल्ली में एक भावुक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए धर्मगुरुओं, शिक्षाविदों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मौलाना की सेवाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा की अध्यक्षता मुफ्ती जाहिद कासमी ने की और संचालन मुफ्ती मोहम्मद आकिल कासमी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित मौलाना याह्या करीमी (राष्ट्रीय संगठन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी) ने मौलाना अमीनी के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि, "मौलाना दाऊद अमीनी ने सादा जीवन, निःस्वार्थ सेवा और समाज के कल्याण को अपना जीवन लक्ष्य बनाया। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।" सभा में उपस्थित मौलाना हकीमुद्दीन कासमी (एक प्रमुख राष्ट्रीय संगठन के महासचिव) ने कहा, "मौलाना अमीनी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अपने आप में एक संपूर्ण संस्था थे। उन्होंने शिक्षा, एकता और समाज सेवा के क्षेत्र में ...

ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल: धर्मेन्द्र राठौड़ का भाजपा पर तीखा हमला, एलिवेटेड रोड घोटाले पर न्यायिक जांच की मांग

चित्र
अजमेर/जयपुर। तोपदड़ा स्थित गढ़वाल पैलेस में शनिवार को नारी न्याय सम्मेलन और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह मुख्य अतिथि रहीं, जबकि पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र, राज्य और नगर निगम की ट्रिपल इंजन सरकार को घेरते हुए उसे पूरी तरह विफल बताया। एलिवेटेड रोड (रामसेतु) घोटाले पर उठाए गंभीर सवाल राठौड़ ने कहा कि करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के तहत बना एलिवेटेड रोड (रामसेतु) भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के नक्शे पर तत्कालीन विधायक वासुदेव देवनानी और अनीता भदेल के हस्ताक्षर हैं और निर्माण भाजपा शासित नगर निगम की देखरेख में हुआ। अब दोनों नेता जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। राठौड़ ने मांग की कि परियोजना में हुई गड़बड़ियों की न्यायिक जांच करवाई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस सरकार में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, तो बेझिझक जांच करिए और कार्र...

35 लाख स्वयंसेवी युवाओं को तैयार करने वाले डॉ. बी. इस्लाम कैरानवी और श्री मोहम्मद नईम को किया गया सम्मानित: जामा मस्जिद स्थित 'दीन-दुनिया' कार्यालय में मेडिकल एक्सरसाइज़ कार्यशाला का आयोजन, समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान पर गोल्ड मेडल प्रदान

चित्र
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद स्थित ‘दीन-दुनिया’ कार्यालय में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. बी. इस्लाम कैरानवी और दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद नईम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय नागरिकों को बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य सुधार के लिए मेडिकल एक्सरसाइज़ की जानकारी देना था। इस अवसर पर पैरा-मेडिकल एक्सरसाइज़ कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। 35 वर्षों की सेवा, 35 लाख वॉलिंटियर्स की तैयार फौज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योग एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षक कौसर जी ने डॉ. बी. इस्लाम के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1975 से 2012 तक, डॉ. इस्लाम ने हाई-क्वालिटी साइको-फिजियोथेरेपी और थैरेप्युटिक योग अभ्यास के माध्यम से लोगों को शारीरिक व मानसिक रोगों से...

भाजपा दीनदयाल मंडल द्वारा 'विजय संकल्प सभा' का आयोजन, मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर हुआ मंथन

चित्र
अजमेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जा रहे "संकल्प से सिद्धि" अभियान के अंतर्गत, भाजपा दीनदयाल मंडल द्वारा मंगलवार को विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फॉय सागर के निकट वरुण सागर रोड स्थित हनी गार्डन में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई। सभा की प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बीते 11 वर्षों के कार्यकाल में चलाई गई जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का संक्षिप्त विवरण कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों के माध्यम से आमजन को मुख्यधारा से जोड़ा गया है। सभा का संचालन मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह रावत द्वारा क...

एक पहल" सेवा संस्था ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले 101 जरूरतमंद और गरीब परिवारों को वितरित किए आम और फ्रूटी।

चित्र
अजमेर। शहर में समाजसेवा की दिशा में सक्रिय "एक पहल सेवा संस्था" द्वारा आज कोटड़ा क्षेत्र में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था ने 101 अति निर्धन परिवारों को आम और फ्रूटी वितरित कर राहत पहुंचाई। इन परिवारों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और पुरुष शामिल थे, जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहकर बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन सेवा मंगलम अपार्टमेंट के पास किया गया, जहां गर्मी के मौसम को देखते हुए फल और ठंडा पेय वितरित किए गए। लाभार्थी परिवारों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता के भाव साफ झलकते दिखाई दिए। इस सेवा कार्य में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग, अध्यक्ष बबिता ईनाणी, नीरू गर्ग और समाजसेवी विनोद शेखावत का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बृजेश भार्गव सहित अन्य सेवाभावी सदस्य भी मौजूद रहे। संस्था की ओर से बताया गया कि यह सेवा कार्यक्रम संस्था द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने कहा, "हमारा यह प्रयास निजी सहयोग और समर्पित सदस्यों की बदौलत संभव हो पाया है। हमारा संकल्प है कि समाज के उपेक्षित वर...