संदेश

दिल्ली के मकतब और मदरसों के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, समाजसेवियों को भी मिलेगा अवॉर्ड

चित्र
नई दिल्ली, 30 मई: राजधानी दिल्ली के इलाके में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के विभिन्न मकतब और मदरसों से जुड़े नाज़िरा, हाफ़िज़ और क़ारी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना दाऊद अमीनी (महत्तम, मदरसा बाबुल उलूम) करेंगे, जबकि मौलाना रफी आलिम (ख़ाज़िन, दीन-ओ-तालीमी बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, दिल्ली) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। समाजसेवा और शैक्षिक योगदान को मिलेगा सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया जाएगा। एडवोकेट शाह जबीं, काज़ी साहिब (CEO A&S फार्मेसी, दिल्ली) को 18 वर्षों की सामाजिक सेवा के लिए "महतर्मा फरहीन जहां अवॉर्ड" से नवाज़ा जाएगा। मौलाना मोहम्मद जबर फरहत को 10 वर्षों की उत्कृष्ट नज़ामत (प्रबंधन) के लिए "मौलाना रौज़उद्दीन रह. अलै. क़ासमी अवॉर्ड" प्रदान किया जाएगा। कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल इस मौके पर कई सम्मानित हस्तियाँ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी, जिनमें प्रमुख हैं: हकीम वसीम कुरैशी (बस्ती...

पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने सेवा कार्यों के साथ सादगी से मनाया जन्मदिन पुष्कर व वृद्धाश्रम में हुए विविध कार्यक्रम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

चित्र
अजमेर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने अपना जन्मदिन सादगी और सेवा कार्यों के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए वृद्धाश्रम में वरिष्ठजनों को भोजन कराया, रामधाम क्षेत्र में साधु-संतों को फल वितरित किए और गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ अर्पित किया। इसके बाद नसीम अख्तर इंसाफ ने पवित्र पुष्कर सरोवर पहुंचकर पुष्कर के पुरोहितों से आशीर्वाद लिया। वहीं पुष्कर नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत शाल और साफा पहनाकर किया तथा पुष्पमाला अर्पित कर दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्कर अध्यक्ष संजय जोशी, सुनिल लारा, दामोदर मुखिया, एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर, शिव कुमार बंसल, बैद्यनाथ पाराशर, आलोक भारद्वाज, शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया, राजेंद्र मल्लिक, रामकरण गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर (कायड़), मंगनी राम अजमेरा, गोपाल जांगीड़, रामजतन चौधरी, गणेश गहलोत, अंकित घारू, दीपेन्द्र गुर्जर, जसराज गुर्जर, महफूज...

जयपुर रोड स्थित माया मंदिर सिनेमा में सिंधी फिल्म ‘वरदान 3: मीठड़ी अम्मा’ का निशुल्क प्रदर्शन

चित्र
अजमेर। सिंधु ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर रोड स्थित माया मंदिर सिनेमा में शुक्रवार, 23 मई से गुरुवार, 29 मई तक सिंधी फिल्म ‘वरदान 3 – मीठड़ी अम्मा’ का निशुल्क प्रदर्शन आयोजित किया गया है। इस अवसर पर बुधवार शाम 5:30 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म के निर्माता, कंवर फिल्म्स के श्री विजय शाहनी और सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मंघाराम भिरयानी ने दीप प्रज्वलित कर कंवरराम साहब एवं झूलेलाल साहब की आराधना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। समारोह में किशनगढ़ सिंधी सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री विजय शाहनी, तेजभान आसवानी, मंघाराम भिरयानी, रमेश लालवानी और राजेश आनंद का पारंपरिक रूप से मोतियों की झूलेलाल लॉकेट वाली माला और शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही समिति के संरक्षक श्री तेजभान आसवानी और अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सिंधी समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और युवा पीढ़ी को अपनी भाषा व परंपराओं से जोड़ना है। आयोजन में बड़ी संख्या में समा...

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

चित्र
नई दिल्ली: शिक्षा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद स्थित डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को एक अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। यह पुस्तकालय रोशन वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) के सहयोग से स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह की शुरुआत डॉ. इम्तियाज अहमद द्वारा दिव्य छंद के पाठ और कारी मुहम्मद अफ्फान द्वारा नात शरीफ से हुई। इसके बाद आए मेहमानों का स्वागत किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के डीआईजी मुहम्मद अली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के पूर्व प्राचार्य और सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद मारूफ खान ने बताया कि यह पहल युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन और सुविधाएं देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा साल 2020 में रोशन वेलफेयर सोसाइटी और स्कूल की आयोजन समिति की साझेदारी से फिर शुरू हुई थी, जो अब तक सैकड़ों छात्रों को प्रशिक्षित कर चुकी है। 40 सीटों वाला पुस्तकालय, आधुनिक सुविधाओं से लैस नई लाइब्रेरी में एक साथ 40 छात्र एकाग्रता के साथ अध्ययन कर सकते हैं। प्...

यूनानी चिकित्सा संकट में: आधुनिक डिग्रीधारियों ने परंपरा से किया किनारा?

चित्र
यूनानी चिकित्सा, जो सदियों से भारतीय चिकित्सा प्रणाली का एक अभिन्न हिस्सा रही है, आज खुद अपने घर में ही उपेक्षा का शिकार हो रही है। यूनानी पद्धति से स्नातक बनने वाले बी.यू.एम.एस. (BUMS) डिग्रीधारी चिकित्सकों ने अब स्वयं को "हकीम" के बजाय "डॉक्टर" कहलाना शुरू कर दिया है, और विडंबना यह है कि वे यूनानी चिकित्सा से अधिक एलोपैथी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हकीम अबू रिज़वान, जो 1992 में यूनानी चिकित्सा में स्नातक हुए थे, कहते हैं कि यह बदलाव केवल नाम का नहीं, बल्कि पहचान और परंपरा के खोने का संकेत है। उन्होंने बताया कि उनके प्रमाण-पत्र में उन्हें "हकीम" कहा गया था, लेकिन आज की पीढ़ी इस उपाधि से परहेज़ करती है और खुद को आधुनिक चिकित्सा पद्धति का हिस्सा मानती है। हकीम रिज़वान का कहना है, "यह एक साजिश थी, जिसमें हमारी पहचान को मिटा दिया गया। हमने स्वयं ही अपने पूर्वजों की धरोहर को त्याग दिया है। आज बाजार में एक भी हकीम का बोर्ड नजर नहीं आता, जबकि उनके पास यूनानी चिकित्सा की वैध डिग्री है।" उन्होंने चिंता जताई कि वर्तमान बीयूएमएस स्नातक यूनानी चिकित्सा की गह...

सायबर अपराधियों से सावधान! 'एक पहल सेवा' संस्था ने दी चेतावनी, असली घटना से किया आगाह

चित्र
अजमेर, 19 मई 2025: सायबर अपराध के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर सामाजिक संस्था 'एक पहल सेवा' के संस्थापक शैलेश गर्ग ने आमजन को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किस तरह अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शैलेश गर्ग ने बताया कि आज अजमेर के एक एस.बी.आई. एटीएम में एक व्यक्ति के साथ ठगी की घटना सामने आई। उक्त व्यक्ति ने एटीएम से ₹10,000 की निकासी की, लेकिन लेनदेन के बाद उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंसा रह गया। जब उस व्यक्ति ने 24/7 हेल्प लाइन पर जोकि एटीएम पर फर्जी स्लिप लगा रखी थी उस नंबर पर कॉल किया, तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को "इंजीनियर" बताया और कहा कि एक घंटे बाद आकर कार्ड ले जाएं। लेकिन पीड़ित व्यक्ति जब 20 मिनट बाद ही वापस लौटा तो देखा कि कार्ड गायब था और खाते से कई हजार रुपये निकाले जा चुके थे। इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया कि साइबर ठग कितने सक्रिय हैं और किस तरह से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। शैलेश गर्ग ने बताया कि कई एटीएम से गार्ड्स को हटा दिया गया है, जिससे अपराधियों को खुली छ...

व्यापारिक महासंघ की मांग: होटल-गेस्ट हाउस की स्थिति अनुसार फायर नियम हों सरल – बंसल नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग

चित्र
अजमेर, 16 मई 2025 – अजमेर में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं को देखते हुए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग उठाई है। महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जिलाधीश लोक बंधु, अतिरिक्त जिलाधीश गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त देसल दान चारण, एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्य के सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। महासंघ द्वारा यह मांग सेन्ट जोन्स मार्केट, डिग्गी चौक स्थित होटल नीलकमल में आयोजित होटल, गेस्ट हाउस व व्यापारियों की बैठक में उठाई गई। बैठक के संयोजक एवं महासंघ उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी तथा महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बावजूद व्यापारियों को अनावश्यक जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। कई मामलों में ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद एनओसी जारी नहीं की जाती। महासंघ ने यह भी बताया कि पुराने निर्माण वाले होटल और गेस्ट हाउस वर्तमान फायर नियमो...