संदेश

अजमेर: श्री आनन्द गोपाल गौ शाला की नई पहल - अब घर बैठे करें गौ सेवा, ई-रिक्शा से पहुंचेगा दान

चित्र
स्थान: अजमेर, 07 अप्रैल 2025 अजमेर की प्रसिद्ध श्री आनन्द गोपाल गौ शाला, बडी नागफणी, गोपाल कुण्ड मंदिर, बोराज रोड, ने गौ सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय और अभिनव पहल की शुरुआत की है। अब शहरवासियों को गौ माता के लिए रोटी, चारा, रिजका, गुड़, लापसी, नकद राशि, ऑनलाइन दान और अन्य सामग्री देने के लिए गौशाला तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। गौशाला प्रशासन ने एक विशेष ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की है, जो रोजाना 80 किलोमीटर तक शहर की विभिन्न कॉलोनियों से दान एकत्रित करेगा। इस सेवा के जरिए दानदाता अपने-अपने घर से ही सामग्री उपलब्ध करा सकेंगे। गौशाला के अध्यक्ष कालीचरणदास खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष इंदरचन्द पोखरना ने बताया कि यह सुविधा अजमेर में पहली बार शुरू की गई है और इसका उद्देश्य है कि जो लोग व्यक्तिगत रूप से गौशाला नहीं आ सकते, वे भी गौ सेवा में भागीदार बन सकें। महासचिव रमेश लालवानी और हनुमान सिंह ने जानकारी दी कि ई-रिक्शा में दान एकत्र करने के लिए विशेष बाल्टियाँ और पात्र लगाए गए हैं, जिससे सामग्री को साफ-सुथरे और व्यवस्थित ढंग से एकत्र किया जा सकेगा। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो...

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर से भाग लेगी

चित्र
अजमेर ! अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी द्वारा अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में अजमेर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं एआईसीसी सदस्य नसीब अख्तर इंसाफ भाग लेगी       एआईसीसी मेंबर इंसाफ का अजमेर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में स्वागत कर अधिवेशन के लिए प्रस्थान किया ||       इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता हाजी इन्साफ अली , यूथ कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा , पार्षद सुनील धानका ,श्याम प्रजापति , मनीष सेठी , एल ललित जैन , पंकज बैरवा, राहुल जाजोट एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माला और बुके भेटकर स्वागत किया। देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें। सम्पादक: मोहम्मद रज़ा   

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नसीराबाद में कक्षा पहली के लिए विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नसीराबाद में कक्षा पहली के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर नसीराबाद के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) माननीय श्री देवी लाल यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता एवं शुभता से भर दिया। दीप प्रज्वलन उपरांत विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजेश बगड़िया जी ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालकों ने भावपूर्ण नृत्य एवं मधुर गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में संचालित Classroom Learning Activities (CLA),...

रामनवमी पर संजय मार्केट यूथ ग्रुप द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

चित्र
अजमेर। रामनवमी के पावन अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से संबंधित संजय मार्केट यूथ ग्रुप के व्यापारियों ने पड़ाव क्षेत्र में भव्य भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में हलवा, पूरी, सब्जी, छोले, ब्रेड पकोड़े, शरबत सहित अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों का वितरण किया गया। आयोजन में उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, जय पाहवा, सचिव हरीश वतवानी, ओमप्रकाश वतवानी, जितेंद्र आलवाणी, दौलतराम, विनय चैनानी सहित अनेक व्यापारियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महासंघ के महासचिव श्री रमेश लालवानी, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि— "व्यापारी वर्ग केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि धर्म, समाज और देशहित से जुड़े हर कार्य में अपनी भूमिका निभाता है।" उन्होंने आगे कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अंतर्गत आने वाले सभी संगठन सर्वधर्म सद्भाव की भावना से कार्य करते हैं। सभी धर्मों का सम्मान करते हुए, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को मिलजुल कर, भाईचारे के साथ मनाया जाता है। इस अव...

भाजपा सरकार में अफसरशाही की मनमानी नहीं चलेगी: जयपुर में गोपाल शर्मा ने रोकी जेडीए की कार्रवाई

चित्र
जयपुर (5 अप्रैल, 2025)। सिरसी रोड पर झारखंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाईपास पुलिया तक सड़क चौड़ीकरण की तैयारी के लिए पहुंची जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की टीम को स्थानीय विरोध के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा। शनिवार को दुर्गाष्टमी के पर्व पर डिमार्केशन के लिए पहुंचे जेडीए के जोन, प्रवर्तन और अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को जनता और व्यापारियों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कई व्यापारियों, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की और उन्हें हिरासत में लेकर वैशाली नगर थाने ले गए। स्थानीय लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज करने और बल प्रयोग की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। विधायक शर्मा ने त्योहारी मौके पर अफसरशाही की इस सख्त कार्रवाई को तत्काल रुकवाया और जनता से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया। गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्गाष्टमी और श्रीरामनवमी जैसे पवित्र अवसरों पर जेडीए की ऐसी कार्रवाई बेहद खेदजनक है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया स्वीकार्य ...

अजयनगर में धूमधाम से मनी साईं टेऊराम चौथ, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु"

चित्र
अजयनगर: मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम मंदिर, अजयनगर मीना मेंशन के पास, पर साईं टेऊराम चौथ राष्ट्रीय जन सेवा समिति परिवार द्वारा साईं टेऊराम चौथ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। समिति के संस्थापक नानक गजवानी ने बताया कि महिला मंडली की कनिका आसुदानी, ज्या, कोमल, वेदिका, जानू गजवानी, हेमा, कविता, वर्षा व अन्य सदस्यों द्वारा साईं चालीसा का पाठ, भजन संध्या और 108 बार साईं मंत्र जप कर महोत्सव को विशेष बनाया गया। समिति के अध्यक्ष मनोज़ झामनानी ने बताया कि सिंधी समाज के इष्टदेव साईं झूलेलाल साहिब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगत चंदरप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। इसमें चेटीचंद पखवाड़ा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेंद्र तीर्थंणी, समाजसेवी हरीश कुमार गजवानी, रमेश लखानी और अजयनगर सिंधी समाज के अध्यक्ष शंकर सभनानी ने जोत जलाकर बहिराणा साहिब की शुरुआत की। इस अवसर पर अजयनगर मार्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य हेमनदास नवलानी, कन्हैयालाल खानचंदानी, कन्हैया बहरानी, चंद्र ...

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

चित्र
अजमेर | समाज सेवी रियाज अहमद मंसूरी अपने निस्वार्थ सामाजिक कार्यों के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने लगातार समाज सेवा में योगदान दिया है और आज भी हर जरूरतमंद की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। वे न केवल जरूरतमंद बच्चों को सम्मानित करते हैं, बल्कि समाज सेवा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन करते रहते हैं। देश के सबसे बड़े मंसूरी समाज, जिसकी जनसंख्या लगभग 5 करोड़ है और जो अति पिछड़ा समाज माना जाता है, के उत्थान के लिए भी रियाज अहमद मंसूरी लगातार प्रयासरत हैं। वे समाज में शिक्षा के प्रसार और सुधार के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इन्हीं निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए हाल ही में अजमेर में मंसूरी समाज के सदर पद के लिए हुए चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया गया। समाज ने उन्हें सेवा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निभा रहे हैं। रियाज अहमद मंसूरी हर वर्ग के हित में कार्य करने के लिए समर्पित हैं। कोरोना महामारी में अभूतपूर्व सेवा लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश महामारी की चपेट में था, रियाज अहमद मंसूरी और उनकी टीम ने जरूरतमंदों तक भोजन, दवाइयां औ...