अजमेर: श्री आनन्द गोपाल गौ शाला की नई पहल - अब घर बैठे करें गौ सेवा, ई-रिक्शा से पहुंचेगा दान

स्थान: अजमेर, 07 अप्रैल 2025 अजमेर की प्रसिद्ध श्री आनन्द गोपाल गौ शाला, बडी नागफणी, गोपाल कुण्ड मंदिर, बोराज रोड, ने गौ सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय और अभिनव पहल की शुरुआत की है। अब शहरवासियों को गौ माता के लिए रोटी, चारा, रिजका, गुड़, लापसी, नकद राशि, ऑनलाइन दान और अन्य सामग्री देने के लिए गौशाला तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। गौशाला प्रशासन ने एक विशेष ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की है, जो रोजाना 80 किलोमीटर तक शहर की विभिन्न कॉलोनियों से दान एकत्रित करेगा। इस सेवा के जरिए दानदाता अपने-अपने घर से ही सामग्री उपलब्ध करा सकेंगे। गौशाला के अध्यक्ष कालीचरणदास खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष इंदरचन्द पोखरना ने बताया कि यह सुविधा अजमेर में पहली बार शुरू की गई है और इसका उद्देश्य है कि जो लोग व्यक्तिगत रूप से गौशाला नहीं आ सकते, वे भी गौ सेवा में भागीदार बन सकें। महासचिव रमेश लालवानी और हनुमान सिंह ने जानकारी दी कि ई-रिक्शा में दान एकत्र करने के लिए विशेष बाल्टियाँ और पात्र लगाए गए हैं, जिससे सामग्री को साफ-सुथरे और व्यवस्थित ढंग से एकत्र किया जा सकेगा। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो...