सर सैयद अहमद ख़ान की कुर्बानियों को अपनाने का आह्वान — अजमेर में मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया ‘सर सैयद डे’

अजमेर, 16 अक्टूबर 2025(न्यूज़ डेली हिंदी संवाददाता)
अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक सर सैयद अहमद ख़ान की याद में “सर सैयद डे” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उनकी पैदाइश की पूर्व संध्या पर तोपदड़ा स्थित संतोष नगर के एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ।

गोष्ठी के मुख्य वक्ता दरगाह शरीफ़ के सहायक नाज़िम डॉ. मोहम्मद आदिल रहे, जिनका सोसाइटी के सदस्यों ने फूलों से स्वागत कर सम्मान किया। अपने संबोधन में डॉ. आदिल ने सर सैयद अहमद ख़ान की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि —

> “सर सैयद अहमद ख़ान ने अपनी पूरी ज़िंदगी इल्म और उर्दू ज़बान की तरक़्क़ी के लिए कुर्बान कर दी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उनकी ही खिदमतों का नतीजा है। हमें उनके किरदार और सोच को अपनी ज़िंदगी में उतारने की ज़रूरत है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के जिला अध्यक्ष आरिफ़ हुसैन ने की। उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद ख़ान ने मुसलमानों के सामाजिक और शैक्षिक उत्थान के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। वहीं, खुर्शीद अहमद ख़तीब ने सर सैयद को एक “बेहतरीन रहनुमा” बताते हुए कहा कि उनकी खिदमतें कभी भुलाई नहीं जा सकतीं।

गोष्ठी में हाजी अब्बास अली, कमर अब्बास, पूर्व पार्षद मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद हनीफ कायमखानी, जाकिर हुसैन कायमखानी, मोहम्मद हुसैन, मास्टर तौसीफ खान, एडवोकेट साहिल हुसैन, मौलाना अकरम, हाजी बदरूद्दीन समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में हाजी अब्बास अली ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। गोष्ठी का संचालन ऐतेज़ाद अहमद खान ने किया।


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार